पॉपुलर क्राइम-ड्रामा सीरीज़ 'मिर्जापुर' के फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज के रिलीज की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। पंकज त्रिपाठी और अली फजल की मोस्ट अवेटेड सीरीज मिर्जापुर के फैंस के लिए यह एक गुड न्यूज है। मिर्जापुर -3 अगले महीने यानी 5 जुलाई से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। इसी के साथ मजेदार टीजर भी लॉन्च कर दिया है। टीजर देखकर लोगों का एक्साइटमेंट अलग लेवल पर दिख रहा है। बता दें कि 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन के प्रीमियर की तारीख का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था।
तारीख के साथ-साथ शानदार और दमदार टीजर ने दर्शकों को दिल और दिमाग को एक बार फिर से पूरी तरह से झकझोर दिया है। इस शो में कालीन भैया के साथ गुड्डू भैया, गोलू गुप्ता, बीना त्रिपाठी और सत्यानंद त्रिपाठी एक बार फिर वापसी कर रहे हैं। इन सभी के अलावा शो में नए किरदार भी नजर आएंगे।
जब लकड़बग्घा लड़खड़ाने लगे तो समझो घायल शेर लौट आया है
इस टीजर की शुरुआत जंगल में शेरों की झलकियों से होती है। बैकग्राउंड में 'बाउजी' कुलभूषण खरबंदा की आवाज सुनाई दे रही है। वो तीसरे सीजन का परिचय कुछ ऐसे दे रहे हैं। एक बलवान नर और एक चुस्त मादा जब शिकार पर जाते हैं तो उससे जंगल अक्सर दहल उठता है। पर जंगल की जंग में शेरों का सामना सवा शेरों से होता है। जंगली बिल्लियां चालाक लोमड़ियों का रास्ता काट देती हैं। तूफानी चीते बड़ी रफ्तार से घात तो लगाते हैं पर बेरहम शेरनी के नुकीले पंजों से मात खा जाते हैं। जब खरगोश छटपटाने लगे, लकड़बग्घा लड़खड़ाने लगे, गीदड़ भभकियाने लगे और घड़ियाल आंसू बहाने लगे तो समझो घायल शेर लौट आया है। टीजर में ट्विस्ट एंड टर्न के साथ खून-खराबा भी है। टीजर से साफ है कि इस बार शो का भौकाल अलग ही दिखने वाला है।
मिर्जापुर की कुर्सी के लिए लड़ाई
शो में इस बार मुन्ना भैया का रोल निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा नजर नहीं आएंगे। दरअसल, पिछले सीजन के आखिर में गुड्डू भैया और गोलू मिलकर मुन्ना भैया को मारते हैं। वहीं शरद शुक्ला कालीन भैया को बचाने में कामयाब हो जाते हैं। मिर्जापुर की कुर्सी को लेकर लड़ाई इस सीजन में भी जारी रहेगी। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर ये कुर्सी किसके हाथ लगती है।