Get App

सोनाक्षी-जहीर की शादी का ऑडियो कार्ड वायरल, 23 जून को होगी रजिस्टर्ड मैरिज, 7 साल से कर रहे हैं डेट

Sonakshi-Zaheer Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और उनके प्रेमी जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों ही लोगों ने अभी तक इस मामले में कुछ आधिकारिक बयान नहीं दिए हैं। वहीं दोनों पक्षों या उनके परिवार के सदस्यों की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। इनकी शादी का कार्ड वायरल हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2024 पर 9:52 AM
सोनाक्षी-जहीर की शादी का ऑडियो कार्ड वायरल, 23 जून को होगी रजिस्टर्ड मैरिज, 7 साल से कर रहे हैं डेट
Sonakshi-Zaheer Wedding: शादी से पांच दिन पहले सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबालकी संगीत सेरेमनी होगी। 19 जून से ही शादी का जश्न शुरू हो जाएगा।

बॉलीवुड में शहनाई बजने जा रही है। शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा शादी करने जा रही हैं। वो 23 जून 2025 को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल को जीवनसाथी बनाने की तैयारी में हैं। हालांकि दोनों कपल ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। वहीं उनके परिवार की ओर से भी अबी तक कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है। लेकिन रेडिट पर एक ऑडियो निमंत्रण शेयर किया गया है। उसमें एक ऑडियो क्यूआर कोड भी शामिल है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का एक प्यारा मैसेज है। इसमें कपल ने अपने रिश्ते को शादी में बदलने की योजना का खुलासा किया है।

लीक हुए इनवाइट के मुताबिक, पार्टी मुंबई में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बास्टियन में होगी। यह रेस्टोरेंट मुंबई के बांद्रा इलाके में हैं। इस ऑडियो कार्ड में ड्रेस कोड के बारे में भी जिक्र किया गया है। जिसमें गेस्ट से रेड कलर ना पहनने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी और जहीर 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे।

यूनिक है सोनाक्षी-जहीर के शादी का इनवाइट

इस ऑडियो मैसेज की शुरुआत सोनाक्षी की ओर से इनवाइट किए गए लोगों को बधाई देने से होती है। कपल कहता है कि हमारे सभी हिप, टेक सैवी और जासूस दोस्तो और फैमिली को हाय!," जहीर फिर आगे कहते हैं कि पिछले सात सालों से हम एक साथ हैं। सारी खुशियां, प्यार, हंसी और कई, कई रोमांच हमें इस पल तक ले आए हैं। सोनाक्षी आगे कहती हैं कि वह मोमेंट जहां हम एक-दूसरे के रूमर्ड गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड होने से आगे बढ़ते हैं। वह क्षण जहां एक-दूसरे की कथित प्रेमिका और प्रेमी होने से लेकर एक-दूसरे के निश्चित और आधिकारिक पति और पत्नी बनने तक का समय है। आखिरकार, यह उत्सव आपके बिना पूरा नहीं हो सकता है। इसलिए 23 जून को आप जो भी कर रहे हैं उसे छोड़ दें और हमारे साथ पार्टी करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें