माता वैष्णो देवी की धरती पर Orry ने कर डाला ये कैसा काम! कटरा पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्ज़ामस्कीना सहित पूरे ग्रुप पर एक होटल में शराब पीने का आरोप लगाया गया था, जबकि उन्हें चेतावनी दी गई थी कि इस इलाके में शराब पीना प्रतिबंधित है। यह एक संवेदनशील मुद्दा भी है, क्योंकि कटरा माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक पवित्र स्थल है

अपडेटेड Mar 17, 2025 पर 1:05 PM
Story continues below Advertisement
माता वैष्णो देवी की धरती पर Orry ने कर डाला ये कैसा काम!

सोशल मीडिया सेंसेशन और बॉलीवुड सेलिब्रेटी ओर्री (ओरहान अवत्रामणि) समेत सात अन्य लोगों पर जम्मू डिविजन के कटरा में स्थानीय कानून तोड़ने का मामला दर्ज होने के बाद विवाद खड़ा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि ओरी और उनके ग्रुप पर कटरा के एक होटल में शराब पीने का आरोप लगाया गया था, जबकि उन्हें चेतावनी दी गई थी कि यहां शराब पीने की अनुमति नहीं है। यह एक संवेदनशील मुद्दा भी है, क्योंकि कटरा माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक पवित्र स्थल है।

इस ग्रुप ने होटल के कॉटेज सुइट में शराब पी, हालांकि उन्हें बताया गया था कि शराब और नॉन-वेज खाने पर यहां रोक है। यह घटना 15 मार्च को जम्मू संभाग के कटरा में घटी थी, जिसके बाद कटरा पुलिस स्टेशन में FIR (नंबर 72/25) दर्ज की गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्ज़ामस्कीना सहित पूरे ग्रुप पर एक होटल में शराब पीने का आरोप लगाया गया था, जबकि उन्हें चेतावनी दी गई थी कि इस इलाके में शराब पीना प्रतिबंधित है।


कटरा में कॉटेज सुइट क्षेत्र, जहां ग्रुप ने कथित तौर पर शराब पी थी, वहां नॉन-वेज खाने और शराब के खिलाफ सख्त नियम हैं, क्योंकि यह पवित्र हिंदू तीर्थ स्थल वैष्णो देवी मंदिर के पास है।

नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बलाया जाएगा

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया, “मामले की जांच के लिए SP कटरा, डिप्टी SP कटरा और SHO कटरा की देखरेख में एक स्पेशल टीम बनाई गई थी।"

अधिकारी ने आगे कहा, ओर्री समेत सभी आरोपियों को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने के निर्देश दिए जाएंगे। SSP रियासी ने दोहराया है कि कानून का उल्लंघन करने वाले, खास तौर पर धार्मिक स्थलों पर शराब या नशीले पदार्थों का सेवन जैसी गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।

ओर्री तब से पॉपुलर हुए, जब पपराज़ी ने उन्हें अलग-अलग बी-टाउन सेलेब्रिटीज़ और स्टार किड्स के साथ देखा। वह इतने फेमस हो गए कि उन्हें बिग बॉस 17 के कुछ एपिसोड में भी दिखाया गया। हाल ही में, उन्होंने Netflix पर Fabulous Lives vs Bollywood Wives में कैमियो किया था।

'वो खुद को क्या...' जब इमरान हाशमी से नाराज हो गए थे पाकिस्तानी एक्टर, फिल्म जन्नत को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।