Javed Sheikh: पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख पाकिस्तानी फिल्मों के अलावा भारत में भी अपने काम के लिए काफी फेमस है। पाकिस्तानी एक्टर जावेद ओम शांति ओम, नमस्ते लंदन जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इन फिल्मों में एक्टर के काम को कापी पसंद भी किया गया था। जावेद शेख ने साल 2008 में आई जन्नत में भी काम किए थे। हाल ही में उन्होंने इमरान हाशमी के साथ शूटिंग के दौरान का अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया।
जावेद शेख ने दावा किया कि, फिल्म की सेट पर इमरान का बिहेवियर उनके प्रति ठीक नहीं था। जब उन्होंने इमरान से हाथ मिलाने की कोशिश की तो इमरान ने ठंडा जवाब दिया जिसे देख वे हैरान रह गए।
फिल्म साइन करते वक्त इमरान से नहीं मिले थे
आज एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में जावेद शेख, उमर शहजाद और अरसाला के साथ एक रमजान ट्रांसमिशन में नजर आए, जहां उन्होंने फिल्म जन्नत की शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी के साथ अपने अनुभव को याद किया। जावेद शेख ने बताया कि "महेश भट्ट इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे और निर्देशन की जिम्मेदारी नए डायरेक्टर कुणाल को दी गई थी। जब मैंने प्रोजेक्ट साइन किया तो उन्होंने मुझे पूरी कहानी और सब कुछ समझाया, लेकिन मुझे तब तक इमरान हाशमी से मिलने का मौका नहीं मिला था।”
जावेद शेख ने आगे कहा कि, "वे आखिरकार दक्षिण अफ्रीका के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में मिले, जहां पर फिल्म की शूटिंग होनी थी। मैंने उनसे हाथ मिलाने की कोशिश की लेकिन उनका रिएक्शन बहुत ही ठंडा था। उन्होंने हाथ मिलाया और तुरंत अपना चेहरा फेर लिया।" जावेद शेख ने आगे बताया कि इमरान हाशमी के बिहेवियर से उन्हें बहुत गुस्सा आया। उन्होंने कहा, "मैंने सोचा, ये खुद को क्या समझता है? अक्षय कुमार, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारे मुझे सम्मान से 'जावेद जी' कहते हैं और ये मेरे साथ ऐसा बर्ताव कर रहा है?"
जावेद शेख ने बताया कि जब निर्देशक कुणाल देशमुख ने सीन की रिहर्सल के लिए कहा तो वह मान गए लेकिन इमरान हाशमी के पास जाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, "मैं क्यों जाऊं? उनको बोलो, वे खुद आएं।" जब इमरान आए तो उन्होंने रिहर्सल कर ली, लेकिन उनकी तरफ देखा तक नहीं। जावेद शेख ने बताया, "फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद मैंने इमरान से बिल्कुल भी बात नहीं की।"