Get App

Krrish 4: राकेश रोशन ने छोड़ी बेटे ऋतिक की फिल्म, कृष-4 के डायरेक्शन को लेकर किया बड़ा ऐलान

Krrish 4: फैंस लंबे समय से 'कृष 4' का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि राकेश रोशन कृष 4 का निर्देशन नहीं करेंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने साफ किया कि 'कृष 4' के निर्देशन की जिम्मेदारी अब किसी और को दी जाएगी

अपडेटेड Mar 16, 2025 पर 9:06 PM
Story continues below Advertisement
राकेश रोशन ने कहा कि 'कृष 4' के निर्देशन की जिम्मेदारी अब किसी और को दी जाएगी

राकेश रोशन के डायेक्शन में बनी साइंस-फिक्शन फिल्म 'कृष 3' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई। कृष 3 आने के बाद से ही फैंस इसके चौथे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आए थे। कृष फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों को ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था। अब खबर आ रही है कि कृष 4 का निर्देशन राकेश रोशन नहीं करेंगे। हाल ही में एक निर्देशक एक इंटरव्यू में इस पर खुलकर बात की है।

'अब किसी और को दी जाए'

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने साफ किया कि 'कृष 4' के निर्देशन की जिम्मेदारी अब किसी और को दी जाएगी। राकेश रोशन ने कहा, "एक न एक दिन मुझे यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपनी होगी। ये बेहतर है कि मैं इसे अपने होश में रहते हुए करूं,जिससे मैं इसकी प्रक्रिया पर नजर रख सकूं। इस बात को देख सकूं की यह सही तरीके से हो रहा है या नहीं। अगर कल मैं होश में नहीं रहा और ये जिम्मेदारी किसी और को सौंपना पड़ा तो मुझे नहीं पता कि वे क्या बना रहे हैं।"


राकेश रोशन ने कहा कि उन्हें फिल्म से दूर रहने का कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा, "हमें यह कदम उठाना ही होगा। वैसे भी, इस बात की गारंटी नहीं है कि अगर मैं 'कृष 4' को डायरेक्ट करता हूं तो यह ब्लॉकबस्टर ही होगी। इसका उलटा भी हो सकता है।"

अब तक आ चुकी है इतनी फिल्म

डायरेक्टर राकेश रोशन ने साल 2003 में 'कोई मिल गया' से फ्रैंचाइजी की शुरुआत की थी। इस फिल्म के हिट होने के बाद 2006 में 'कृष' और 2013 में 'कृष 3' रिलीज हुई थी। इन सभी फिल्मों का निर्देशन राकेश रोशन ने किया और ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में थे। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस 'कृष 4' को कौन डायरेक्ट करेगा और यह फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

'वॉर 2' में नजर आएंगे ऋतिक

ऋतिक रोशन इन दिनों वॉर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 14 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी भी है।

तय डेट से चार महीने पहले क्यों अमिताभ और जया बच्चन ने की थी शादी? 52 साल बाद अब पता चली ये बात!

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 16, 2025 9:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।