Gandhi Jayanti: 'गांधी जयंती पर आदरणीय बापू को नमन', PM मोदी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

विश्व स्तर पर, गांधी की जयंती को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है

अपडेटेड Oct 02, 2021 पर 5:32 PM
Story continues below Advertisement

महात्मा गांधी की जयंती (Gandhi Jayanti) पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज कहा कि बापू के सिद्धांत विश्व स्तर पर प्रासंगिक हैं और लाखों लोगों को ताकत देते हैं। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।"

महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर शहर में हुआ था। प्यार से बापू के नाम से जाने जाने वाले, "स्वराज" (स्व-शासन) और "अहिंसा" में उनके अटूट विश्वास ने उन्हें दुनिया भर में प्रशंसा दिलाई।

विश्व स्तर पर, गांधी की जयंती को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस अवसर पर भारत और दुनिया भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।


दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वहीं गुजरात में गांधी जयंती के अवसर पर अहमदाबाद में "साबरमती आश्रम" में प्रार्थना सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पंजाब में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर और आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सिविल एविएशन (सुरक्षा) ने अमृतसर हवाईअड्डे से फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजित किया।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 02, 2021 9:29 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।