Goibibo ने ट्रेन यात्रियों के लिए लॉन्च किया नया फीचर, टिकट कंफर्म न होने पर मिलेंगे दूसरे कई ऑप्शन

प्लेटफॉर्म पर ट्रेन बुकिंग करते समय goCONFIRMED Trip ग्राहकों को ज्यादा ऑप्शंस और फीचर्स देगा करेगा

अपडेटेड Nov 03, 2021 पर 5:56 PM
Story continues below Advertisement

ऑनलाइन ट्रैवल ब्रांड Goibibo ने फ्लाइट बुकर्स के लिए प्राइस लॉक और ट्रेन बुकर्स के लिए "goCONFIRMED Trip" सहित कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, ताकि ग्राहकों को यात्रा की योजना बनाते और बुकिंग करते समय सही और अहम निर्णय लेने में मदद मिल सके। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन बुकिंग करते समय गोकॉन्फर्मेड ट्रिप ग्राहकों को ज्यादा ऑप्शंस और फीचर्स देगा करेगा।

जैसे ही देश भर में त्योहारों का मौसम शुरू होता है, देश भर के यात्री आने वाले समय में, यात्रा के लिए सक्रिय रूप से एडवांस बुकिंग करने लगे हैं।

यह फीचर यात्रियों को अंतिम समय में चार्ट तैयार होने के बाद ट्रेन टिकट कंफर्म न होने पर ऑप्शनल यात्रा और फ्लाइट, कैब या बस टिकट के लिए फाइनेंशिग सर्च और बुक करने में मदद करेगा।

इस फीचर को सिलेक्ट, ट्रेन बुक करने वालों को कंफर्म न होने वाले टिकट के लिए गारंटीकृत 3 गुना वैल्यू बैक मिलेगा और भविष्य की तारीख के लिए उड़ान, कैब, बस या ऑप्शनल ट्रेन यात्रा के जरिए एक नई बुकिंग के लिए अपग्रेड और सब्सटीट्यूट कर सकेंगे।

Indian Railways: छठ पूजा के बाद रेलवे ने यात्रियों के लिए बनाया यह खास प्लान, सफर होगा सुहाना

गोइबिबो में ग्राउंड ट्रांसपोर्ट के चीफ बिजनेस ऑफिसर परीक्षित चौधरी ने ग्राहकों के लिए ट्रेन यात्रा की बुकिंग की प्रक्रिया को आरामदायक और परेशानी मुक्त बनाने के लिए शुरू किए गए नए फीचर्स पर कहा, "गोइबिबो में, हमारा निरंतर प्रयास यात्रा समाधान विकसित करना है जो ज्यादा वैल्यू बनाने और हमारे यात्रियों को स्मार्ट यात्रा खरीदारी निर्णय लेने में सहायता करने के लिए केंद्रित हैं।"


goCONFIRMED Trip के अलावा, Goibibo ने कन्फर्म ट्रेन रिजर्वेशन मिलने की संभावना को बेहतर बनाने के लिए कुछ अन्य पेशकशें भी शुरू की हैं, जिससे ट्रेन बुकिंग की प्रोसेस, अपने ग्राहकों के लिए आसान और निर्बाध हो गई है।

इन नई पेशकशों में से एक में क्लस्टर सर्च ऑप्शन शामिल है, जो ग्राहक को मूल बोर्डिंग प्वाइंट से 60 किलोमीटर की सीमा के भीतर स्टेशनों से पसंदीदा ट्रेनों के पूर्ण चलने की स्थिति में ज्यादा ट्रेन ऑप्शन खोजने और तलाशने की अनुमति देता है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 03, 2021 3:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।