गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने (Google CEO Sundar Pichai) ने कहा कि भले ही अब अमेरिकी नागरिक हैं लेकिन उनके दिल में भारत बसता है। 49 साल के सुंदर का जन्म तमिलनाडु में हुआ लेकिन चेन्नई में पढ़ाई की। कैलिफ़ोर्निया की सिलिकॉन वैली में Google हेडक्वार्टर में बीबीसी को दिये इंटरव्यू में पिचाई ने फ्री और ओपन इंटरनेट के लिए खतरे समेत AI को लेकर बातें की।
अमेरिकी नागरिक हूं लेकिन भीतर बसा है भारत
पिचाई से जब उनके रूट्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह एक अमेरिकी नागरिक हैं लेकिन उनके भीतर भारत बसा हुआ है। भारत का एक बड़ा हिस्सा उनके अंदर बसा हुआ है।
आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के बारे में बात करते हुए पिचाई ने कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सबसे ताकतवर टेक्नोलॉजी के रूप में देखते हैं, जिसे इनसान विकसित करेगा और उस पर काम करेगा। अगर आप आग या बिजली या इंटरनेट के बारे में सोचें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वैसा ही है।