Google CEO Sundar Pichai ने कहा- मैं भले ही अमेरिकी नागरिक हूं, लेकिन मेरे दिल में बसा है भारत

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने (Google CEO Sundar Pichai) ने कहा कि भले ही अब अमेरिकी नागरिक हैं लेकिन उनके दिल में भारत बसता है

अपडेटेड Jul 13, 2021 पर 1:26 PM
Story continues below Advertisement

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने (Google CEO Sundar Pichai) ने कहा कि भले ही अब अमेरिकी नागरिक हैं लेकिन उनके दिल में भारत बसता है। 49 साल के सुंदर का जन्म तमिलनाडु में हुआ लेकिन चेन्नई में पढ़ाई की। कैलिफ़ोर्निया की सिलिकॉन वैली में Google हेडक्वार्टर में बीबीसी को दिये इंटरव्यू में पिचाई ने फ्री और ओपन इंटरनेट के लिए खतरे समेत AI को लेकर बातें की।

अमेरिकी नागरिक हूं लेकिन भीतर बसा है भारत

पिचाई से जब उनके रूट्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह एक अमेरिकी नागरिक हैं लेकिन उनके भीतर भारत बसा हुआ है। भारत का एक बड़ा हिस्सा उनके अंदर बसा हुआ है।

आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के बारे में बात करते हुए पिचाई ने कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सबसे ताकतवर टेक्नोलॉजी के रूप में देखते हैं, जिसे इनसान विकसित करेगा और उस पर काम करेगा। अगर आप आग या बिजली या इंटरनेट के बारे में सोचें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वैसा ही है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 13, 2021 9:31 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।