Google ने गूगल मीट (Google Meet) पर फ्री में अनलिमिटेड टाइम (24 घंटे तक) तक वीडियो कॉलिंग सर्विस को अगले साल मार्च 2021 तक बढ़ाने का ऐलान किया है। गूगल (Google) ने अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए Google Meet की फ्री सर्विस को अगले साल 31 मार्च तक के लिए आगे बढ़ाने का ऐलान किया है। बता दें Google Meet की यें फ्री सर्विस पहले 30 सितंबर 2020 को समाप्त होने की बात कही थी, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए अब इसे अगले साल तक आगे बढ़ा दिया गया है।
Google ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हम देख पा रहे हैं छुट्टियों में परिवार के साथ मिलना-बैठना सब वीडियो के जरिए ही हो रहा है, यहां तक कि शादी भी वीडियो कॉलिंग पर हो रही है। ऐसे में हम लोगों की मदद करना चाहते हैं जो आने वाले समय में Meet पर निर्भर होंगे। हम वादे के तौर पर Gmail अकाउंट के लिए अपनी अनलिमिटेड मीट कॉल का (24 घंटे तक) फ्री वर्जन 31 मार्च, 2021 तक बढ़ा रहे हैं।
वर्क फॉम होम (Work From Home) को देखते हुए Google ने इस साल अप्रैल में Google Meet को सबके लिए फ्री करने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद कंपनी ने कहा था कि इसे सिर्फ 30 सितंबर 2020 तक ही इस्तेमाल किया जा सकेगा और उसके बाद ग्राहकों को सिर्फ 60 मिनट की फ्री कॉलिंग मिलेगी। लेकिन अब Google ने इसे आगे बढ़ा दिया है और ग्राहक 24 घंटे इसपर वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।
बता दें कोरोना महामारी के चलते ऑफिस Work from home होने के बाद मीटिंग के लिए, स्टूडेंट्स अपनी ऑनलाइन क्लासेज के लिए Google Meet का इस्तेमाल कर रहे है। इसे ध्यान में रखते हुए Google ने 30 सितंबर तक Google Meet ऐप पर वीडियो कॉलिंग को फ्री कर दिया था, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। यूजर Google Meet पर मैक्सिमम 100 लोगों को अनलिमिटेड टाइम के लिए वीडियो कॉल कर सकते हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।