वीडियो कॉलिंग ऐप गूगल मीट (Google Meet) के यूजर्स अब केवल एक घंटे यानी 60 मिनट के लिए ही फ्री ग्रुप वीडियो कॉल कर सकेंगे। गूगल ने कॉलिंग पर 60 मिनट की लिमिट उन यूजर्स के लिए लगाई है, जो इस सर्विस का इस्तेमाल फ्री में कर रहे हैं। Google ने  गूगल मीट पर फ्री में अनलिमिटेड टाइम तक वीडियो कॉलिंग सर्विस को जून 2021 तक बढ़ाने का ऐलान किया था।

Google Meet की यें फ्री सर्विस पहले 30 सितंबर 2020 को समाप्त होने की बात कही थी, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इसे जून 2021 तक बढ़ा दिया था। दिग्गज अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी का मकसद कोरोना काल में जूम, स्काइप और दूसरे सभी लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर देना था, लेकिन इस ऑफर को आगे बढ़ाया नहीं जा रहा है।

गूगल मीट पर अब 60 मिनट के लिए तीन या तीन से ज्यादा यूजर्स वीडियो कॉल कर सकेंगे। 55 मिनट पर सभी यूजर्स के पास नोटिफिकेशन आएगा कि वीडियो कॉल की समय सीमा खत्म होने वाली है। इसके बाद एक घंटे होते ही वीडियो कॉल समाप्त हो जाएगी। जिन यूजर्स को अब 60 मिनट से ज्यादा देर तक ग्रुप वीडियो कॉलिंग करना चाहते हैं, उन्हें अपने गूगल अकाउंट के अपग्रेड करना होगा।

Online Education होगी और आसान, Google Classroom और Meet को ऑफलाइन मोड और Mute For All सहित कई नए फीचर्स मिले

गूगल मीट के अपग्रेड पैक का खर्च 9.99 डॉलर (करीब 750 रुपए) के प्रति महीने है। यह पैक अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, ब्राजील और जापान में उपलब्ध है। अपग्रेड पैक लेने के बाद आप गूगल मीट पर 24 घंटे ग्रुप वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे।

हालांकि, कंपनी का कहना है कि गूगल मीट पर वन-ऑन-वन कॉल पहले की तरह फ्री सर्विस रहेगी। इस पर कोई टाइम लिमिट नहीं लगाई गई है। गूगल के मुताबिक, यूजर्स 24 घंटे तक वन-ऑन-वन कॉल कर सकेंगे।

मीटिंग को शुरू करने के लिए यूजर्स को अपने गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा। आप अपनी ईमेल आईडी डालकर सीधे meet.google.com पर साइन इन कर सकते हैं। इस पर अधिकतम 100 लोगों को ग्रुप वीडियो कॉल में शामिल कर सकते हैं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.