Credit Cards

VIDEO: हरिद्वार में हुई बारिश, सूखी नदी में आ गई बाढ़, खिलौनों की तरह बह गईं कई कार और बस

Haridwar Rain: घटनास्थल के तस्वीरों में, कई कारों और बसों को हर की पौरी में एक उफनती मौसमी नदी में डूबे हुए देखा जा सकता है। तेज लहरें श्मशान घाट में खड़ी बसों और आठ कारों को बहा ले गईं। उत्तराखंड में मानसून के दौरान मौसमी नदियों के उफान पर आने की ऐसी घटनाएं आम तौर पर सामने आती हैं

अपडेटेड Jun 29, 2024 पर 11:13 PM
Story continues below Advertisement
Haridwar Rain: हरिद्वार में बारिश से सूखी नदी में आ गई बाढ़, बह गईं कई कार और बस

उत्तराखंड के हरिद्वार में शनिवार दोपहर भारी बारिश हुई जिससे ‘सूखी नदी’ में बाढ़ आने से कई कारें पानी के तेज बहाव में बह गईं। हरिद्वार में बारिश का पानी घरों में घुस गया और प्रमुख सड़कों में जलजमाव हुआ। ये नदी आमतौर पर सूखी रहती है, इसलिए लोग अपनी गाड़ियां ‘सूखी नदी’ के किनारे खड़ी कर देते हैं। ये नदी बारिश के पानी से भरती है। बारिश के कारण सूखी नदी में अचानक बाढ़ आ गई और तेज बहाव में कारें बह गईं। यह नदी थोड़ा आगे जाकर गंगा नदी की मुख्यधारा में मिल जाती है।

लोग बहती हुई कारों की वीडियो बनाने के लिए हर की पौड़ी के पास गंगा पर बने पुलों पर पहुंच गए। एक वीडियो में, एक पुलिसकर्मी तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को नदी के पास न जाने की चेतावनी दे रहा है। उन्होंने कहा, "बारिश के बाद नदी में जल स्तर अचानक बढ़ गया है। सभी से अनुरोध है कि वे नदी के पास न जाएं।"


घटनास्थल के तस्वीरों में, कई कारों और बसों को हर की पौरी में एक उफनती मौसमी नदी में डूबे हुए देखा जा सकता है। तेज लहरें श्मशान घाट में खड़ी बसों और आठ कारों को बहा ले गईं। उत्तराखंड में मानसून के दौरान मौसमी नदियों के उफान पर आने की ऐसी घटनाएं आम तौर पर सामने आती हैं।

उत्तराखंड पुलिस ने भी वीडियो शेयर किया और कहा कि भारी बारिश के कारण उफनी गंगा नदी में वाहन तैर रहे थे। उन्होंने कहा, "हरिद्वार में तेज बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ गया। कुछ लोगों ने अपने वाहन पार्किंग स्थलों के बजाय खड़खड़ी में सूखी नदी के आसपास पार्क किए थे, जो पानी के तेज बहाव से गंगा नदी में बहने लगे। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कृपया सभी अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करें।"

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि राज्य में 29 जून और 30 जून को पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के साथ बहुत भारी बारिश होगी।

Vasant Vihar wall collapse: वसंत विहार में मलबे के नीचे से मिले 3 शव, दिल्ली में बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 11

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।