उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गई, जिसमें करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौत बताई जा रही है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर मरना वालों की सही संख्या का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना के बाद एक दिल दहला देने वाली वारदात ये हुई है कि इतनी सारी लाश देख कर एक पुलिसवाले को हार्ट अटैक आ गया उसकी भी मौत हो गई। एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ये घटना पुलराई गांव में सत्संग में हुई, जिसमें शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में लोग आए थे।
दैनिक भास्कर के मुताबिक, एटा में मेडिकल कॉलेज में लाशों के ढेर देख कर ड्यूटी पर तैनात 30 साल के सिपाही रजनेश को दिल का दौरा पड़ गया। मौके पर ही उसकी जान चली गई। एकसाथ इतनी सारी लाश देखकर सिपाही बर्दाशत नहीं कर पाया।
रिपोर्ट के मुताबिक, वो QRT अवागढ़ में तैनात था। उसे मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी ड्यूटी पर बुलाया गया था। सिपाही अलीगढ़ का रहने वाला था।
एटा के अस्पताल में 60 से ज्यादा शव
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, हाथरस के जिलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि घटना में अब तक 50 से 60 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है।
इस बीच, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने एटा के अस्पताल में 60 से ज्यादा शव लाए जाने का दावा किया। पीड़ितों को मृत अवस्था में या बेहोशी की हालत में ट्रकों और दूसरी गाड़ियों में लाद कर सिकंदराराऊ ट्रामा सेंटर लाया गया। शवों को स्वास्थ्य केंद्र के बाहर रखा गया, जहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
एक वीडियो क्लिप में एक महिला को ट्रक में पांच छह शवों के बीच बुरी तरह रोते हुए दिखाया गया है। एक और तस्वीर में एक दूसरी गाड़ी में एक महिला और एक पुरुष अचेत अवस्था में लेटे नजर आए।