ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2021 एग्जाम (Graduate Aptitude Test in Engineering, GATE) कल यानी पांच फरवरी से शुरू होने वाली है, जो 14 फरवरी, 2021 तक चलेगी। यह एग्जाम 5, 6, 7, 12, 13 और 14 फरवरी को आयोजित की जाएगी। GATE Exam 2021 दो सत्रों में, 9:30 बजे से 12:30 बजे और दोपहर 03 से 06 बजे तक होगी। इस साल 27 विषयों के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित किया जाएगा।

GATE 2021 एग्जाम के लिए कुल 8,82,684 उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है। वहीं, इस बार नए विषय में मानविकी विषयों के लिए कुल 14,196 छात्रों ने अप्लाई किया है। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करना होगा। ऐसे में जब एग्जाम एक दिन रह गया है तो उम्मीदवारों को परीक्षा से जुड़े अहम गाइडलाइंस का जानना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं एग्जाम के दौरान अभ्यर्थियों को किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा...

- उम्मीदवारों को एग्जाम शुरू होने से एक घंटे पहले अपने एग्जाम सेंटरों पर पहुंचना होगा, देरी होने पर अभ्यर्थियों को एग्जाम हॉल में एंट्री करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

- एंट्री गेट पर खड़े होने के दौरान रस्सी कतारों और फर्श पर बने निशान का पालन करना होगा।

- GATE 2021 के एडमिट कार्ड पर बताए गए गाइडलाइंस को ध्यान से देखें और उनका पालन करें।

- एग्जाम सेंटरों के अंदर कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करें।

- यदि किसी उम्मीदवार के शरीर का तापमान 99.4 डिग्री फारेनहाइट से अधिक है, तो उसे एग्जाम सेंटर के भीतर एक अलग क्षेत्र में एग्जाम देनी होगी।

- उम्मीदवारों को मास्क और दस्ताने पहनने होंगे।

- हर समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

- उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, पारदर्शी बोतल में पानी और एग्जाम से संबंधित अन्य डॉक्यूमेंट्स एग्जाम हॉल में ले जाने की अनुमति होगी।

- एग्जाम सेंटर पर दिए गए ड्रॉपबॉक्स पर एडमिट कार्ड, रफ पैड या स्क्रैबल पैड छोड़ें।

- एग्जाम सेंटर के भीतर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर न जाएं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।