Piponet Railway App: रेलवे का नया ऐप, कंफर्म ट्रेन के साथ मिलेगा यात्रा के दौरान Netflix का मजा

Indian Railway: NuRe भारत नेटवर्क और रेलटेल की तरफ से एक नया रेलवे ऐप PIPOnet लॉन्च किया गया है। इस नए रेलवे पैसेंजर ऐप के साथ कई सारी सर्विस दी जा रीह है। इसमें पहली बार ई-टिकटिंग के साथ सफर के दौरान रुकने के लिए होटल बुकिंग और एंटरटेनमेंट ऐप्स को भी जोड़ा गया है

अपडेटेड May 19, 2023 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
NuRe भारत नेटवर्क और रेलटेल की तरफ से एक नया रेलवे ऐप PIPOnet लॉन्च किया गया

Piponet Railway App: NuRe भारत नेटवर्क और रेलटेल की तरफ से एक नया रेलवे ऐप PIPOnet लॉन्च किया गया है। इस नए रेलवे पैसेंजर ऐप के साथ कई सारी सर्विस दी जा रीह है। इसमें पहली बार ई-टिकटिंग के साथ सफर के दौरान रुकने के लिए होटल बुकिंग और एंटरटेनमेंट ऐप्स को भी जोड़ा गया है। RailTel ने कहा कि उन्होंने NuRe भारत नेटवर्क के साथ एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप की है जिसके तहत रेलवे पैसेंजर को ये खास सर्विस दी जा रही है।

PIPOnet रेलवे ऐप

यह ऐप अगले दो हफ्ते में एंड्रॉइड प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए मिल जाएगा। हालांकि, ऐप iOS यूजर्स के लिए कब तक मिलेगा इसकी जानकारी नहीं है। कंपनी ने दावा किया है कि उनके ऐप में Netflix, Uber, Ola जैसी सर्विस को इंटीग्रेट किया गया है। इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म पर रेल यात्री ऑनलाइन ट्रेन टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, ठहरने के लिए रिजर्वेशन और खाने की सर्विस देंगे। इस ऐप पर विज्ञाप का भी स्पेस रखा गया है। ताकि, इससे कंपनी को रेवेन्यू मिल सके। कंपनी ऐप से अगले 5 साल में 1,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू लाने का टारगेट रखा है।


सभी सर्विस के लिए देने होंगे पैसे

यहां यात्रियों को बता दे कि कोई भी सर्विस फ्री नहीं है। यानी, ऐप टिकट के साथ कोई भी सर्विस फ्री नहीं है। आपको ऑनलाइन ट्रेन टिकट के पैसे देने होंगे। अगर आप अन्य सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो उसके लिए भी चार्ज देना होगा।

एक ही ऐप पर मिलेंगी सारी सर्विस

PIPOnet के सिंगल रेलवे ऐप में आपको कई तरह की सर्विस एक ही जगह मिलेगी। ऐसा होने पर यूजर्स को अलग-अलग सर्विस के लिए अलग-अलग ऐप डाउनलोड नहीं करने होंगे।

ZEE को बड़ी राहत, IDBI Bank की याचिका NCLT ने की खारिज, शेयरों में चढ़ा जोश

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 19, 2023 12:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।