ZEE Share Price: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Limited- ZEEL) को आज बड़ी राहत मिली है। इसके खिलाफ आईडीबाई बैंक (IDBI Bank) ने दिवालिया याचिका दायर किया था जिसे नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने खारिज कर दिया है। इसका असर जी के शेयरों पर भी दिख रहा है। इसके शेयर दो फीसदी से भी अधिक उछाल के साथ बीएसई पर 189.50 रुपये तक पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई लेकिन दिन के आखिरी में यह 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ 185.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
IDBI Bank ने क्यों दाखिल किया था याचिका
आईडीबाआई बैंक ने 149 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट मामले में जी के खिलाफ इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन याचिका दाखिल किया था। कंपनी ने दिसंबर 2022 में एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी थी कि बैंक ने उसके खिलाफ एनसीएलटी की मुंबई बेंच में याचिका दायर किया है। मामला ये है कि सिटी नेटवर्क्स ने बैंक से लोन लिया था और जी एंटरटेनमेंट ने इसी लोन को लेकर बैंक के साथ डेट सर्विस एग्रीमेंट किया था। इसके तहत सिटी के कर्ज न चुकाने की स्थिति में इसकी जिम्मेदारी जी पर आने का प्रावधान था।
ZEE-Sony विलय के लिए ने ZEE ने की थी सेटलमेंट की कोशिश
जी और सोनी का विलय होना है लेकिन यह अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इस रास्ते में एक रोड़ा आईडीबीआई बैंक की याचिका भी थी जिसे जी ने निपटाने की भी कोशिश की थी। पिछले महीने न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि यह क्रेडिटर्स से कर्ज चुकाने के लिए बातचीत कर रही है। यह विलय जी के लिए कितना अहम है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इसके बाद यह 1 हजार करोड़ डॉलर की कंपनी हो जाएगी। इंडियन टेलीविजन नेटवर्क ने आईडीबीआई बैंक को 149 करोड़ रुपये चुकाने की पेशकश की थी।