Credit Cards

ZEE को बड़ी राहत, IDBI Bank की याचिका NCLT ने की खारिज, शेयरों में चढ़ा जोश

ZEE Share Price: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Limited- ZEEL) को आज बड़ी राहत मिली है। इसके खिलाफ आईडीबाई बैंक (IDBI Bank) ने दिवालिया याचिका दायर किया था जिसे नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने खारिज कर दिया है। इसका असर जी के शेयरों पर भी दिख रहा है। जी के शेयर आज इंट्रा-डे में दो फीसदी से भी अधिक उछल गए

अपडेटेड May 19, 2023 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Limited- ZEEL) को आज बड़ी राहत मिली है। इसके खिलाफ आईडीबाई बैंक (IDBI Bank) ने दिवालिया याचिका दायर किया था जिसे नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने खारिज कर दिया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ZEE Share Price: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Limited- ZEEL) को आज बड़ी राहत मिली है। इसके खिलाफ आईडीबाई बैंक (IDBI Bank) ने दिवालिया याचिका दायर किया था जिसे नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने खारिज कर दिया है। इसका असर जी के शेयरों पर भी दिख रहा है। इसके शेयर दो फीसदी से भी अधिक उछाल के साथ बीएसई पर 189.50 रुपये तक पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई लेकिन दिन के आखिरी में यह 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ 185.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

    Zee Entertainment के खिलाफ IDBI बैंक ने की दिवालिया कार्यवाही शुरू करने की मांग, ₹149 करोड़ के कर्ज का है मामला

    IDBI Bank ने क्यों दाखिल किया था याचिका

    आईडीबाआई बैंक ने 149 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट मामले में जी के खिलाफ इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन याचिका दाखिल किया था। कंपनी ने दिसंबर 2022 में एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी थी कि बैंक ने उसके खिलाफ एनसीएलटी की मुंबई बेंच में याचिका दायर किया है।  मामला ये है कि सिटी नेटवर्क्स ने बैंक से लोन लिया था और जी एंटरटेनमेंट ने इसी लोन को लेकर बैंक के साथ डेट सर्विस एग्रीमेंट किया था। इसके तहत सिटी के कर्ज न चुकाने की स्थिति में इसकी जिम्मेदारी जी पर आने का प्रावधान था।

    ZEE-Sony के विलय को नए चैलेंज का सामना करना पड़ सकता है, जानिए क्या है यह


    ZEE-Sony विलय के लिए ने ZEE ने की थी सेटलमेंट की कोशिश

    जी और सोनी का विलय होना है लेकिन यह अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इस रास्ते में एक रोड़ा आईडीबीआई बैंक की याचिका भी थी जिसे जी ने निपटाने की भी कोशिश की थी। पिछले महीने न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि यह क्रेडिटर्स से कर्ज चुकाने के लिए बातचीत कर रही है। यह विलय जी के लिए कितना अहम है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इसके बाद यह 1 हजार करोड़ डॉलर की कंपनी हो जाएगी। इंडियन टेलीविजन नेटवर्क ने आईडीबीआई बैंक को 149 करोड़ रुपये चुकाने की पेशकश की थी।

    सोनी ग्रुप के साथ विलय के लिए ZEE ने क्रेडिटर्स से बातचीत शुरू की, नई कंपनी की वैल्यू 10 अरब डॉलर होगी

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।