Credit Cards

Zee Entertainment के खिलाफ IDBI बैंक ने की दिवालिया कार्यवाही शुरू करने की मांग, ₹149 करोड़ के कर्ज का है मामला

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Ltd) के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू करने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) का दरवाजा खटखटाया है। बैंक का कंपनी के ऊपर 149.60 करोड़ रुपये का बकाया है

अपडेटेड Dec 15, 2022 पर 9:58 PM
Story continues below Advertisement
Zee Entertainment के शेयर आज NSE पर करीब 1.68% गिरकर 258.00 रुपये के स्तर पर बंद हुए

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Ltd) के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू करने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) का दरवाजा खटखटाया है। बैंक का कंपनी के ऊपर 149.60 करोड़ रुपये का बकाया है। Zee Entertainment ने गुरुवार 15 दिसंबर को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि IDBI Bank ने 149.60 करोड़ रुपये के बकाया का दावा किया है, जिसको लेकर विवाद है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IDBI Bank ने इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड 2016 के सेक्शन 7 के तहत खुद को फाइनेंशियल क्रेडिटर बताते हुए NCLT के समक्ष याचिका दायर की है और Zee Entertainment के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू करने की मांग की है।

Zee Entertainment ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, "बैंक का कथित दावा एक डेट सर्विस रिजर्व एग्रीमेंट से जुड़ा है, जो उसके और बैंक के बीच सिटी नेटवर्क्स लिमिटेड की ओर दी सुविधा"

जी एंटटेनमेंट ने कहा, "बैंक का कथित दावा सिटी नेटवर्क्स लिमिटेड को दी गई वित्तीय सुविधा के लिये बैंक और कंपनी के बीच हुए एक डेट सर्विस रिजर्व एग्रीमेंट से जुड़ा है।" कंपनी ने कहा कि वह कथित बकाये और उसकी वसूली के लिए बैंक की तरफ से दाखिल की गई याचिका का पुरजोर विरोध कर रही है।


यह भी पढ़ें- Share Market: चौतरफा गिरावट के बीच सेंसेक्स 878 अंक लुढ़का, निवेशकों के ₹3 लाख करोड़ रुपये डूबे

सिटी नेटवर्क को पहले सिटी केबल नेटवर्क के नाम से जाना जाता था। वह एस्सेल ग्रुप का एक हिस्सा है। Zee Entertainment इसी एस्सेल ग्रुप के तहत आने वाली एक कंपनी है। सिटी नेटवर्क करीब 580 लोकेशंस और उसके आसपास के इलाकों में 1.13 करोड़ डिजिटल ग्राहकों को केबल सर्विस उपलब्ध कराती है।

बता दें कि इससे पहले अप्रैल में HDFC Ltd (हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने 296 करोड़ रुपये की कथित चूक को लेकर सिटी नेटवर्क्स लिमिटेड के खिलाफ एनसीएलटी में अर्जी दी थी।

इस साल 20.11% गिरे जी एंटटेनमेंट के शेयर

इस बीच Zee Entertainment के शेयरों की कीमत आज करीब 1.68 फीसदी गिरकर 258.00 रुपये के स्तर पर बंद हुई। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमत करीब 1.28% बढ़ी है। हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें करीब 20.11 फीसदी की गिरावट आई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।