Credit Cards

Share Market: चौतरफा गिरावट के बीच सेंसेक्स 878 अंक लुढ़का, निवेशकों के ₹3 लाख करोड़ रुपये डूबे

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार 15 दिसंबर को चौतरफा गिरावट का माहौल रहा। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) करीब 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। इस गिरावट के साथ ही शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 3.03 लाख करोड़ रुपये घट गई।

अपडेटेड Dec 15, 2022 पर 9:08 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज लुढ़ककर 288.12 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 15 दिसंबर को गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) करीब 1.40 फीसदी या 878.88 अंक गिरकर 61,799.03 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी (Nifty) आज 1.42% फीसदी या 265.20 अंक लुढ़कर 18,395.10 के स्तर पर आ गया। ऑटो, आईटी, फार्मा सहित लगभग सभी सेक्टर के इंडेक्स आज लाल निशान में बंद हुए हैं। स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्सों में भी 1 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली। बाजार में इस चौतरफा गिरावट के साथ ही आज शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति करीब 3.13 लाख करोड़ रुपये घट गई।

₹291.07 लाख करोड़ पहुंचा BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप

बाजार में गिरावट के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation) आज लुढ़ककर 288.12 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक दिन पहले यानी बुधवार 14 दिसंबर को 291.25 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 3.13 लाख करोड़ की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के सिर्फ 2 शेयर ही आज बढ़त के साथ हुए बंद


सेंसेक्स के 30 शेयरों में से आज सिर्फ 2 शेयर ही ऐसे रहे, जो बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इनमें एनटीपीसी (NTPC) और सनफार्मा (Sun Pharma) शामिल हैं। NTPC जहां 0.097 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं सनफार्मा में 0.08 फीसदी की मामूली तेजी रही।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर आज सबसे अधिक लुढ़के

वहीं दूसरी तरफ आज सेंसेक्स के शामिल शेयरों में टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), टाइटन (Titan), इंफोसिस (Infosys), एचडीएफसी (HDFC) और आईटीसी (ITC) में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। ये सभी शेयर आज 1.97 फीसदी से लेकर 3.77 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ें- छोटे पीएसयू बैंकिंग स्टॉक्स ने 1 महीने में दिया 100% से ज्यादा रिटर्न, क्या इनमें अभी भी बचा है दम-खम

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensexstock

250 शेयरों में लगा अपर सर्किट

BSE की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, गुरुवार 15 दिसंबर को करीब 254 शेयरों ने अपने ऊपरी सर्किट की सीमा को छुआ। जिन शेयरों में अपर सर्किट लगा है, उनमें टीसीआई इंडस्ट्रीज (TCI Industries), वाडीलाल इंटरप्राइजेज (Vadilal Enterprises), गुजरात कंटेनर्स (Gujarat Containers), एक्रो इंडिया (Acrow India) और नेशनल प्लास्टिक टेक्नोलॉजीज (National Plastic Technologoes) आदि शामिल हैं। इसके अलावा 132 शेयर आज ऐसे भी रहे, जिनमें आज लोअर सर्किट लगा है।

154 शेयरों ने छुआ अपना नया 52-वीक हाई

बीएसई पर गुरुवार 15 दिसंबर को कारोबार के दौरान कम से कम 153 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने आज अपना एक साल का सबसे ऊंचा स्तर छुआ है। इन शेयरों में इवांस इलेक्ट्रिक (Evans Electric), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britania Industries), ब्लू स्टार (BLUE STAR), भारत फोर्ज (Bharat Forge), मिसेज बेक्टर फूड (Mrs Bectors Food), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) और अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) आदि शामिल हैं। वहीं करीब 26 शेयर आज कारोबार के दौरान लुढ़ककर अपने एक साल के सबसे नीचे स्तर पर भी पहुंच गए।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।