दुनिया की महाशक्ति अमेरिका में मंदी के डर से IT सेक्टर घबराया। आईटी इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट नीचे गिर गया। इंफोसिस, TCS, टेक महिंद्रा, HCL टेक के शेयर सुबह के कारोबार में 2 परसेंट तक फिसल गये। इसके विपरीत दूसरी तरफ बैंकिंग इंडेक्स बैंक निफ्टी मजबूत नजर आ रहा है। इसके चलते PSU बैंकों में तूफाजी तेजी जारी है। पिछले 1 महीने में PSU बैंकिंग इंडेक्स करीब 25 प्रतिशत चढ़ गया है। पीएसयू बैंकों में पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sindh Bank), यूको बैंक (Uco Bank) में 150 प्रतिशत तक के धुंआधार रिटर्न मिले हैं। इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) सेंट्रल बैंक (Central Bank) में भी 80 परसेंट से ज्यादा के रिटर्न निवेशकों के हाथ लगे हैं।
इस समय सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी है। लेकिन ऐसे में और लालच करना चाहिए या इसमें से अब निकलने का वक्त आ गया है। कहीं और लालच करना छोटे निवेशकों को भारी न पड़ जाये। बैंक निफ्टी की तेजी क्या पीएसयू और अन्य बैंकिंग स्टॉक्स को और ऊपर ले जायेगी। इस पर सीएनबीसी-आवाज़ के नीरज वाजपेयी ने एक्सपर्ट व्यू के लिए बाजार के बहुत अनुभवी और दिग्गज एक्सपर्ट प्रकाश गाबा से बात की। जानते हैं प्रकाश गाबा की क्या है राय-
एक महीने के अंदर इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक सेंट्रल बैंक करीब 100 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दे चुके हैं। ऐसे में आप इन स्टॉक्स में क्या और दम-खम बचा हुआ देखते हैं। क्या इसमें और लालच करना ठीक रहेगा।
इसके जवाब में प्रकाश गाबा ने कहा कि मैंने कल ही कहा था अब इसमें निकल जाने में भलाई है। वैसे भी बाजार के अनुभवी ट्रेडर्स प्रोफेशनल तरीके से ट्रेडिंग करते हैं। वे इसमें इतनी देर तक नहीं बने रहेंगे। लेकिन जो छोटे ट्रेडर्स होते हैं वे और लालच की वजह से फंस सकते हैं। इसलिए मेरी सलाह है कि छोटे ट्रेडर्स को इस समय छोटे पीएसयू बैंकिंग स्टॉक में संभलकर ट्रेडिंग करनी चाहिए।
प्रकाश गाबा ने आगे कहा कि जिन पीएसयू बैंकिंग स्टॉक्स में अभी भी अच्छी स्ट्रेंथ दिख रही है। वहां पर खरीदारी की जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे हिसाब से PNB में अभी दम बाकी नजर आ रहा है। आज पीएनबी के शेयर में अच्छी बाईंग देखने को मिली है। इसमें 65 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। लेकिन साथ ही इसमें 59 रुपये पर स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
वहीं प्रकाश गाबा ने बैंक निफ्टी पर राय देते हुए इसमें मजबूती नजर आ रही है। इसमें 44000 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट दिखाई दे रहा है। इसलिए इसमें इस लेवल से ऊपर भी मूव भी देखने को मिलेगा। आज एफ एंड ओ एक्सपायरी है लिहाजा ये इंडेक्स थोड़ा वोलैटाइल रह सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )