SIP Calculator: 10 साल में बनाना है ₹1 करोड़ का फंड? जानिए हर महीने कितनी करनी होगी SIP

SIP Calculator: 1 करोड़ रुपये का फंड 10 साल में बनाने के लिए कितनी SIP करनी होगी, यह रिटर्न पर निर्भर करता है। 9% से 13% रिटर्न के आधार पर SIP रकम काफी बदलती है। आइए समझते हैं पूरा कैलकुलेशन।

अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 9:44 PM
Story continues below Advertisement
म्यूचुअल फंड SIP पर लॉन्ग टर्म में 12% के आसपास का औसतन रिटर्न मिलता है।

SIP Calculator: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) आज भारतीय निवेशकों के लिए लंबे समय में धन बनाने का सबसे पसंदीदा तरीका बन चुका है। हर महीने एक तय रकम इक्विटी म्यूचुअल फंड में लगाकर निवेशक कंपाउंडिंग का फायदा उठाते हैं। साथ ही, बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव को भी आसानी से संभाल लेते हैं।

अब सवाल उठता है कि अगर आप अगले 10 साल में 1 करोड़ रुपये जमा करने का लक्ष्य रखते हैं, तो कितनी रकम की SIP करनी होगी। इसका जवाब इस बात पर निर्भर है कि आपका निवेश हर साल कितनी रिटर्न देता है। रिटर्न जितनी ज्यादा होगा, आपको हर महीने उतना ही कम निवेश करना पड़ेगा। और अगर रिटर्न कम है, तो SIP अमाउंट बढ़ जाएगा।

10 साल में 1 करोड़ जमा करने के लिए कितनी SIP चाहिए?


म्यूचुअल फंड SIP पर लॉन्ग टर्म में 12% के आसपास का औसतन रिटर्न मिलता है। हम 9% से 13% तक के रिटर्न के आधार पर कैलकुलेशन करते हैं कि 10 में 1 करोड़ का फंड बनाने के लिए हर महीने कितनी SIP करनी होगी।

अगर रिटर्न 9% हो: 9% रिटर्न पर 1 करोड़ बनाने के लिए हर महीने ₹51,676 निवेश करना होगा। 10 साल में आपकी कुल निवेश राशि लगभग ₹62.01 लाख होगी।

अगर रिटर्न 10% हो: 10% रिटर्न पर SIP घटकर ₹48,817 रह जाती है। 10 साल में कुल निवेश ₹58.58 लाख होगा।

अगर रिटर्न 11% हो: 11% रिटर्न मिलने पर आपकी SIP ₹46,083 प्रति माह होगी। कुल निवेश लगभग ₹55.30 लाख बैठेगा।

अगर रिटर्न 12% हो: 12% को लंबे समय के इक्विटी निवेश के लिए आम बेंचमार्क माना जाता है। इस पर आपको हर महीने ₹43,471 SIP करनी होगी। कुल निवेश ₹52.17 लाख होगा।

अगर रिटर्न 13% हो: 13% रिटर्न पर SIP और घटकर ₹42,320 हो जाएगी। कुल निवेश ₹50.80 लाख रहेगा।

निवेशकों को क्या करना चाहिए?

SIP लंबे समय के लक्ष्यों तक पहुंचने का एक भरोसेमंद तरीका है, लेकिन कितनी SIP करनी है यह इस बात पर निर्भर करता है कि रिटर्न कितना मिलेगा, बाजार कैसे चलेगा और आपने निवेश कब शुरू किया है। रिटर्न में 1-2% का भी फर्क आपकी SIP को हजारों रुपये बदल सकता है।

अगर आप जल्दी शुरुआत करते हैं, नियमित निवेश करते हैं और सही इक्विटी फंड चुनते हैं, तो 1 करोड़ रुपये जैसा लक्ष्य भी समय पर हासिल किया जा सकता है।

SIP करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • हमेशा तय समय पर निवेश करें और बीच में घबराकर SIP बंद करने से बचना चाहिए। लगातार निवेश ही बड़े लक्ष्य तक पहुंचाता है।
  • रिटर्न की जगह अपने फाइनेंशियल गोल्स पर ध्यान दें। SIP की रकम लक्ष्य के हिसाब से तय करें, न कि बाजार के मूड के आधार पर।
  • इक्विटी फंड में SIP करते समय लंबी अवधि (5-10 साल या अधिक) जरूर रखें। क्योंकि कम समय में उतार-चढ़ाव ज्यादा होता है।
  • फंड चुनते समय उसका ट्रैक रिकॉर्ड, खर्च अनुपात (Expense Ratio) और फंड मैनेजर की स्थिरता जरूर देखें।
  • बाजार गिरने पर घबराएं नहीं। इस दौरान आपके यूनिट्स सस्ते में मिलते हैं और लंबी अवधि में यह आपके रिटर्न को बेहतर बनाता है।

SIP vs Lump sum: ₹10000 की SIP या ₹1.2 लाख का लंप सम? जानिए किस स्ट्रैटजी से बनेगा तगड़ा पैसा

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।