Bank Holiday: कल 6 दिसंबर को महीने का पहला शनिवार है। शनिवार को लेकर ज्यादातर लोग कन्फ्यूज होते हैं कि बैंक खुले होंगे या नहीं? आपको बता दें कि किसी भी महीने के पहले शनिवार को बैंक खुले रहते हैं। RBI यानी रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक सभी बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। बाकी सभी शनिवार यानी, पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक खुले रहते हैं।
दिसंबर 2025 में बैंक कब-कहां बंद रहेंगे?
गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर की पुण्यतिथि पर बैंक बंद थे।
अब बैंक 7 दिसंबर रविवार को अपने वीकली ऑफ के दिन बंद रहेंगे।
मेघालय में गारो समुदाय के वीर स्वतंत्रता सेनानी पा तोगन नेंगमिंजा संगमा की शहादत दिवस पर बैंक नहीं खुलेंगे।
मेघालय में खासी कवि यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर बैंक बंद।
गोवा में गोवा लिबरेशन डे पर बैंकिंग सर्विस ठप रहेंगी।
सिक्किम में लोसूंग/नामसूंग त्योहार की वजह से बैंक छुट्टी पर रहेंगे।
सिक्किम में लोसूंग/नामसूंग त्योहार की वजह से बैंक छुट्टी पर रहेंगे।
नागालैंड, मेघालय और मिजोरम में क्रिसमस ईव की छुट्टी।
संपूर्ण भारत में क्रिसमस पर बैंक बंद।
इन तीनों पूर्वोत्तर राज्यों में क्रिसमस के बाद भी छुट्टी, लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे।
मेघालय में स्वतंत्रता सेनानी यू कियांग नांगबह की पुण्यतिथि पर बैंक बंद।
मिजोरम और मणिपुर में न्यू ईयर ईव और इमोइनु इराटपा त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
RBI ने क्यों दी है छुट्टी