आपका पैसा

इंटरेस्ट रेट घटने का आपके FD पर क्या असर होगा!

आरबीआई के इंटरेस्ट रेट घटाने का असर तुरंत बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर नहीं पड़ेगा। लेकिन, मीडियम टर्म में असर दिख सकता है। इस साल फरवरी में आरबीआई ने पहली बार इंटरेस्ट रेट में कमी की थी। तब से बैंकों ने एफडी के इंटरेस्ट रेट में काफी कमी की है। फरवरी से अब तक इंटरेस्ट रेट्स में आधा से एक फीसदी की कमी आ चुकी है