Silver Price Today: कल की तेजी के बाद आज चांदी के भाव में मामूली गिरावट आई है। हालांकि, चांदी का भाव अपने पीक स्तर के आसपार आ रही है। चेन्नई में चांदी का रेट 2 लाख रुपये के आसपास है। दिल्ली में चांदी का रेट 1,90,900 रुपये पर है। कल की तुलना में चांदी का भाव 200 रुपये कम हुआ है। यहां जाने मुंबई, राजस्थान, यूपी, बिहार में चांदी का आज का रेट क्या रहा।
सिल्वर की कीमतें क्यों बढ़ रही हैं?
इस समय भारत में चांदी की कीमतें तेजी से ऊपर जा रही हैं, क्योंकि दुनिया भर में इसकी सप्लाई कम हो गई है और मांग लगातार बढ़ रही है। अमेरिका में उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व जल्द ही ब्याज दरें कम कर सकता है, जिससे कीमती मेटल सोना और चांदी की तरफ निवेशक ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। दूसरी ओर, सिल्वर का इस्तेमाल अब सिर्फ गहनों में नहीं, बल्कि सोलर पैनल, इलेक्ट्रॉनिक्स, बैटरी और ग्रीन टेक्नोलॉजी में सबसे ज्यादा होता है। इस्तेमाल बढ़ रहा है लेकिन स्टॉक कम हो गया है, इसलिए कीमतें ऊपर जा रही हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार और कमजोर रुपये का असर
लंदन जैसे बड़े ग्लोबल मार्केट में भी चांदी की भारी कमी देखी जा रही है, जिससे अंतरराष्ट्रीय दामों में भी तेजी बनी हुई है। वहीं, भारत में चांदी डॉलर में खरीदी जाती है। जब रुपया कमजोर होता है तो आयात की गई चांदी अपने-आप महंगी हो जाती है। इसी वजह से MCX पर चांदी लगातार नए ऑल-टाइम हाई बना रही है। निवेशकों के बीच भी सिल्वर ETF एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में ज्यादा खरीदारी हो रही है, जिससे बाजार में उपलब्ध चांदी और कम होती जा रही है और कीमतें और ऊपर जा रही हैं।
शुक्रवार 5 दिसंबर 2025 को चांदी का रेट
इंडस्ट्री में बढ़ी चांदी की डिमांड
आज चांदी सिर्फ गहनों या पूजा में इस्तेमाल होने वाली मेटल नहीं रह गई है। अब यह हमारे मोबाइल, लैपटॉप, टीवी, कारों और सोलर पैनल जैसी नई-नई तकनीकों में भी जरूरी हिस्सा बन चुकी है। टेक्नोलॉजी जितनी आगे बढ़ रही है, चांदी की मांग भी उतनी ही तेजी से बढ़ रही है। मांग बढ़ने का सीधा असर कीमतों पर पड़ता है, इसलिए पहले के मुकाबले चांदी अब लगातार महंगी होती जा रही है।