बाजार में आज दबाव के साथ कामकाज हो रहा है। बाजार में दोपहर के दौरान फ्रंटलाइन इंडेक्स डे लो पर काम काज करते हुए दिखे। मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स में बाईंग भी कम होती हुई नजर आई। बाजार में सेकंड हाफ में फेरबदल होता हुआ दिखाई दिया। सेकंड हाफ में बाजार में मुनाफावसूली होती हुई दिखाई दी। ऐसे में वायदा के आंकड़ों पर बाजार की नजरें रहेंगी कि वीकली एक्सपायरी किन स्तरों पर कट सकती है। आज सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में कैटालिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत जुड़ें। उन्होंने कमाई के लिए एक हीरो-जीरो ट्रेड के रूप में आक्रामक ऑप्शन कॉल सुझाया। इसके साथ की कमाई के लिए सस्ता ऑप्शन भी बताया।
कैटालिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में स्पॉट में जब तक हम 18610 के ऊपर लगातार दो दिनों तक क्लोज नहीं होते हैं। तब तक इसमें ऊपर की तरफ मजबूत रैली नजर आना मुश्किल है। इसलिए हम फिलहाल निफ्टी से थोड़ा दूर रहेंगे। इस पर हम वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाएंगे।
कैटालिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत का हीरो-जीरो ट्रे़डः Bank Nify put
प्रशांत सावंत ने आज के लिए बैंक निफ्टी में 43900 के स्ट्राइक पर पुट खरीदने की राय दी। हीरो-जीरो ट्रेड बताते हुए उन्होंने कहा कि जिन ट्रेडर्स की बहुत हाई रिस्क लेने की क्षमता हो वे ही इस ट्रेड को लें अन्यथा इससे दूर रहें। बैंक निफ्टी की 43900 के स्ट्राइक पर पुट 70 रुपये के स्तर पर खरीद सकते हैं। इसमें 130 रुपये से 150 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं। लेकिन इसमें 10 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
कुछ दिनों में तगड़ी कमाई कराने वाला सस्ता ऑप्शनः TVS Motor
प्रशांत ने कहा कि आज के लिए सस्ता ऑप्शन उन्होंने ऑटो सेक्टर से चुना है। इसके लिए उन्होंने टीवीएस मोटर के शेयर पर दांव लगाया है। इसमें दिसंबर सीरीज की 1090 के स्ट्राइक वाली कॉल 23 रुपये पर खरीदनी चाहिए। इस कॉल में 34 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि इसमें अपने नुकसान को कम करने के लिए 13 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )