दो एक्सपर्ट्स ने 3 दिनों में कमाये 6% से ज्यादा रिटर्न, आज किन स्टॉक्स में होगी कमाई

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने आज Havells के शेयर में खरीदारी करने को कहा है। उनका कहना है कि इसमें 1225 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। लेकिन इसमें 1130 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए। तीसरे दिन इनका टॉप ट्रेड Indiabulls Housing Finance रहा जिसने 1% का रिटर्न दिया

अपडेटेड Dec 15, 2022 पर 12:36 PM
Story continues below Advertisement
तीसरे दिन की समाप्ति पर PRASHANT SAWANT के सुझाये स्टॉक्स ने 7% का रिटर्न दिया जबकि SHILPA ROUT के सुझाये स्टॉक्स ने 6% का रिटर्न दिया
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Khiladi No. 1- वीकली एक्सपायरी के दिन मिडकैप इंडेक्स में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स मजबूती के साथ काम करता हुआ नजर आया है। सुबह 11 बजे तक बीएसई में करीब 1900 शेयर तेजी में काम करते हुए नजर आये। वहीं करीब 1300 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। कुल मिलाकर ब्रॉडर मार्केट के अंदर खरीदारी नजर आई। लेकिन फ्रंटलाइन इंडेक्स दबाव में काम करते नजर आये। सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी नंबर 1 में हफ्ते के चौथे दिन Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत, Market Expert राजन शाह और Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत के बीच मुकाबला हो रहा है। जानते हैं किन स्टॉक्स पर आज इन्होंने दांव खेला है-

    KHILADI TOP TRADES

    तीसरे दिन PRASHANT SAWANT का टॉप ट्रेड Indiabulls Housing Finance रहा इसने 1% का रिटर्न दिया

    तीसरे दिन SHILPA ROUT का टॉप ट्रेड Balkrishna Industries रहा जिसने 1% का रिटर्न दिया


    तीसरे दिन RAJAN SHAH का टॉप ट्रेड AB Fashion & Retail रहा जिसने 1% का रिटर्न दिया

    KHILADI DAY-3 RETURN

    तीसरे दिन की समाप्ति पर PRASHANT SAWANT के सुझाये स्टॉक्स ने 7% का रिटर्न दिया

    तीसरे दिन की समाप्ति पर RAJAN SHAH के सुझाये स्टॉक्स ने 3% का रिटर्न दिया

    तीसरे दिन की समाप्ति पर SHILPA ROUT के सुझाये स्टॉक्स ने 6% का रिटर्न दिया

    आज इन स्टॉक्स पर खिलाड़ियों ने कमाई के लिए खेला दांव

    Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का कमाईवाला स्टॉकः BUY Havells

    प्रशांत ने कहा कि इसमें 1166 के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 1225 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 1130 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    आज के चार कमाई वाले स्टॉक्स: विप्रो, युनाइटेड स्पिरिट्स, पीएनबी और मुथूट फाइनेंस पर लगे बड़े दांव

    Market Expert राजन शाह का कमाईवाला शेयरः BUY M&M Financial

    राजन ने इस स्टॉक में 241 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 230 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 256 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का कमाईवाला स्टॉकः BUY L&T Tech Services

    शिल्पा ने कहा कि इस स्टॉक में 4068 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 4250 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 4000 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का कमाईवाला स्टॉकः BUY PNB

    प्रशांत ने कहा कि इसमें 62 के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 70 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 58 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    Market Expert राजन शाह का कमाईवाला शेयरः BUY Gujarat Gas

    राजन ने इस स्टॉक में 535 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 518 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 560 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का कमाईवाला स्टॉकः BUY Dixon Tech

    शिल्पा ने कहा कि इस स्टॉक में 4146 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 4250 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 4080 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

    क्या हैं खेल के नियम

    ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

    इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Dec 15, 2022 12:30 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।