Indian Railways: रेलवे की ओर से यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। इस बीच रेलवे की ओर बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्ती बरत रहा है। पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने बताया कि मुंबई की लोकल ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग अभियान (intensive ticket checking drives) चलाया गया है। इस अभियान में 203 फीसदी से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है। पश्चिम रेलवे की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि सभी यात्रियों को बिना किसी दिक्कत के, आराम दायक यात्रा और बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सघन टिकट चेकिन अभियान चलाया जा रहा है।
रेलवे की ओर से हर तरह की ट्रेनों में यह जांच अभियान चालाया जाता है। इसमें यात्री ट्रेनों के अलावा हॉलिडे स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से रेलवे को काफी नुकसान होता है।
रेलवे ने वसूला 36.75 करोड़ रुपये जुर्माना
पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे के सीनियर अधिकारियों की निगरानी में टिकट चेकिंग टीम ने अप्रैल से मई 2023 के दौरान टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 36.75 करोड़ रुपये बतौर जुर्माने के रूप में वसूले गए। इसमें 9.75 करोड़ रुपये मुंबई उपनगरीय इलाकों से वसूले गए हैं। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर (Sumit Thakur) के मुताबिक, मई 2023 के दौरान, 2.72 लाख लोग बिना टिकट के यात्रा करते हुए पाए गए। इनसे 19.99 करोड़ रुपये की वसूली की गई। इसमें बिना बुक किए गए सामान के मामले भी शामिल हैं। इसके अलावा मई महीने में ही वेस्टर्न रेलवे ने मुंबई उपनगरीय पर करीब 79,500 यात्रियों को को बिना टिकट के पकड़ा गया है।
बिना टिकट के यात्रा न करें
ठाकुर ने आगे कहा कि एसी लोकल ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों को रोकने के लिए टिकट चेकिंग अभियान चलाए जाते रहे हैं। इस अभियान में अप्रैल से मई के बीच 12,800 से ज्यादा बिना टिकट यात्री पकड़े गए हैं। जिनसे जुर्माने के तौर पर 42.8 लाख रुपये वसूले गए हैं। जो कि पिछले इसी अवधि के दौरान वसूले गए जुर्माने से 203 .12 फीसदी से ज्यादा है। इस बयान में आगे कहा गया है कि पश्चिम रेलवे यात्रियों से अपील की है कि यात्री बिना टिकट के यात्रा न करें।