'देखो अपना देश' थीम के तहत केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC ) 300 से ज्यादा गौरव ट्रेनें चलाएगी। CNBC आवाज़ को मिली Exclusive जानकारी के मुताबिक रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC ) जल्द ही 300 से भी ज्यादा भारत गौरव ट्रेन चलाने का प्लान बना रही है। कहा जा रहा है कि कारोबारी साल 2023- 24 में 300 टूरिस्ट ट्रेनें चलेंगी। बता दें कि भारत गौरव ट्रेन 'देखो अपना देश' थीम पर चलेंगी।
सूत्रों के मुताबिक भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन AC टियर-2 का किराया करीब 52,250 रुपए प्रति यात्री होगा। वहीं AC 1 TIER का किराया करीब 67,140 रुपए होगा।
बता दें कि पिछले साल ही रेल मंत्रालय ने रेलवे के जरिए टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक अलग सेहमेंट लॉन्च किया था। उसी के अंदर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेनों को चलाया जा रहा है। अब अगले कारोबारी साल में रेलवे की ओर से 300 से ज्यादा ट्रेनों को चलाने का प्लान है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन नॉर्थ ईस्ट के टूरिस्ट सर्किल पर चलेंगी। यात्री ट्रेन के जरिए उत्तराखंड और मध्य प्रदेश टूरिस्ट सर्किल पर यात्रा कर सकेंगे। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेनों से टूरिज्म को तो बढ़ावा मिलेगा । साथ ही आईरसीटीसी इसे एक इनकम सेगमेंट के तौर पर देख रही है। अगर मौजूदा समय की बात करें, तो अभी 15 से ज्यादा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेनें चलाई जा रही है।