भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) और अभिनेत्री-सिंगर जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) की कुछ वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अनूप जलोटा और जसलीन की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, उसे देखकर लोग चौंक गए हैं। इन तस्वीरों में दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अनूज जलोटा ने शेरवानी पहन रखी है। साथ ही उन्होंने सिर पर दूल्हे वाली पगड़ी भी पहनी हुई है। वहीं, जसलीन मथारू दुल्हन के लिबास में दिख रही हैं। दोनों इस शादी शुदा जोड़े में बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

जसलीन और अनूप जलोटा की ये तस्वीर देखकर फैंस पूछ रहे हैं कि क्या दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है? वहीं बहुत से लोग उन्हें इसके लिए मुबारक बाद दे रहे हैं। इन तस्वीरों को जसलीन ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। खास बात ये है कि जसलीन ने इसे शेयर करते हुए कोई भी कैप्शन नहीं लिखा है। तस्वीरों में जसलीन डार्क पिंक सिल्क सलवार कमीज में नजर आ रही हैं। इसके अलावा उन्होंने चूड़ा (शादीशुदा महिलाएं द्वारा पहना जाता है) पहना हुआ है।

वहीं, शेरवानी और पगड़ी में नजर आ रहे अनूप जलोटा के बगल में जैसलीन बैठी हुई हैं। जैसलीन की इन तस्वीरों पर उनके फैंस कई तरह के सवाल के पूछ रहे हैं। एक फैन ने लिखा है कि यह सब क्या है? वहीं एक अन्य फैन पूछता है कि शादी हो गई? एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि शादी कब हुई आप दोनों की? सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि ये तस्वीर आगामी फिल्म ये मेरी स्टूडेंट है (Ye Meri Student Hai) की है। Pinkvilla के अनुसार, फिल्म उनके वास्तविक जीवन से प्रेरित है, जिसमें अनूप जलोटा एक गायक के रूप में दिखाई देंगे, जबकि जसलीन उनके छात्र के रूप में दिखाई देंगी।

बता दें कि टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो Bigg Boss 12 का हिस्सा रहे अनूप जलोटा और जसलीन उस साल काफी ज्यादा चर्चा में रहे थे। Bigg Boss के घर जाने को बाद दोनों के रिश्ते को लेकर कई खबरें सामने आईं थीं। इसके पीछे की वजह थी दोनों के बीच उम्र का भारी अंतर और बतौर पार्टनर शो में एंट्री लेना। हालांकि शो से बाहर आने के बाद दोनों ने इस बात को खारिज किया कि वह किसी भी तरह के रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने माना कि उनके बीच सिर्फ गुरु शिष्य का रिश्ता है और कुछ भी नहीं। फिलहाल, दोनों की ताजा तस्वीर वायरल हो रही है। ये तस्वीर सामने आते ही एक बार फिर खबरों का बाजार गर्म हो चला है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।