जवाहरलाल नेहरू विश्विद्यालय (Jawaharlal Nehru University) के पूर्व छात्र उमर खालिद (Umar Khalid) को दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने गिरफ्तार किया है। खालिद पर गैर कानूनी गतिविधि (निषेध) कानून (यूएपीए) (Unlawful Activities (Prevention) Act(UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया था। खालिद को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 11 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। आज उसे दिल्ली की कोर्ट में पेश किया जाएगा।

खालिद को दंगों के सिलसिले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 2 सितंबर को कुछ घंटों के लिए हिरासत में लिया गया था। खालिद को दंगों से पहले एक अलग मामले में गैर कानूनी गतिविधि (निषेध) कानून (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इससे दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने भी दंगों के पीछे एक कथित साजिश के तहत पूछताछ की थी। उसका मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

इस मामले में दायर आरोप पत्र में दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि निलंबित AAP पार्सद ताहिर हुसैन ने कहा था कि वो उमर खालिद और खालिद सैफी से जनवरी में शाहीन बाग में मिले थे। जब उमर खालिद ने राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे पर कुछ बड़ा करने की योजना बनाई थी।

एक आधिकारिक बयान में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वह फरवरी में उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में शामिल उन सभी लोगों की भूमिका की जांच कर रही है जो हिंसा फैलाने की साजिश के पीछे थे और समुदायों के बीच नफरत फैलाने की बड़ी साजिश के हिस्सा थे। 

बता दें कि कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोधियों और समर्थकों के बीच हिंसा के बाद 24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे जिसमें कम से कम 53 लोगों की मौत हुई थी जबकि 200 के करीब घायल हुए थे।    

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।