Get App

Agniveer Recruitment 2025: सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका, रेस में जोड़ी गईं दो नई कैटेगरी

Agniveer Recruitment 2025: अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है, जिससे अधिक युवाओं को सेना में अवसर मिलेगा। रैली रेस में अब दो की बजाय चार कैटेगरी होंगी, और अभ्यर्थी एक साथ दो पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च की रात से शुरू होगी, और रैली रेस जुलाई के पहले सप्ताह में होगी

अपडेटेड Mar 11, 2025 पर 11:10 AM
Story continues below Advertisement
Agniveer Recruitment 2025: वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय से जुड़े जिलों के युवा इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।

भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में इस बार कई अहम बदलाव किए गए हैं, जिससे अधिक युवाओं को सेना में शामिल होने का मौका मिलेगा। सबसे बड़ा बदलाव रैली रेस में किया गया है, जहां पहले केवल दो कैटेगरी में चयन होता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर चार कैटेगरी कर दिया गया है। इसका उद्देश्य योग्य अभ्यर्थियों को उनकी क्षमताओं के हिसाब से अलग-अलग पदों के लिए मौका देना है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को अब एक साथ दो पदों के लिए आवेदन करने की सुविधा दी गई है, जिससे वे अपनी योग्यता के अनुसार बेहतर अवसर प्राप्त कर सकेंगे।

ये बदलाव खासतौर पर उन अभ्यर्थियों के लिए फायदेमंद होगा जो तकनीशियन, ट्रेडमैन, स्टोर कीपर और ऑफिस असिस्टेंट जैसी भूमिकाओं के लिए आवेदन करना चाहते हैं। सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार, 11 मार्च की रात से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, और रैली जुलाई के पहले सप्ताह से आयोजित की जाएगी।

अभ्यर्थियों के लिए दो पदों पर आवेदन की सुविधा


अग्निवीर भर्ती के तहत जनरल ड्यूटी, तकनीशियन, ट्रेड के दो वर्ग, ऑफिस असिस्टेंट और स्टोर कीपर टेक्निकल जैसे पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। पहले अधिकतर युवा जनरल ड्यूटी के लिए आवेदन करते थे, जिससे इस पद पर अधिक प्रतिस्पर्धा होती थी, जबकि अन्य पदों के लिए कम अभ्यर्थी मिलते थे। इस समस्या को हल करने के लिए अब उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार एक साथ दो पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अब चार कैटेगरी में चयन

पहले 1500 मीटर की दौड़ पूरी करने की समय सीमा दो कैटेगरी में थी—5.30 मिनट में दौड़ पूरी करने वाले जनरल ड्यूटी पद के लिए और 5.45 मिनट में दौड़ पूरी करने वाले अन्य पदों के लिए चुने जाते थे। अब इसे और लचीला बना दिया गया है। दो नई कैटेगरी जोड़ी गई हैं—6.00 मिनट और 6.15 मिनट। अब जो अभ्यर्थी 5.30 मिनट से 6.15 मिनट के बीच दौड़ पूरी करेंगे, उन्हें उनके समय के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए चयनित किया जाएगा। इससे तकनीशियन, ट्रेडमैन, स्टोर कीपर और अन्य पदों के लिए अधिक योग्य उम्मीदवारों को मौका मिलेगा।

लिखित परीक्षा के बाद जुलाई में होगी रैली

सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार के अनुसार, लिखित परीक्षा के बाद जुलाई के पहले सप्ताह से रैली रेस शुरू होने की संभावना है। अग्निवीर भर्ती के लिए 11 मार्च की रात से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

कैसे करें आवेदन?

अभ्यर्थी सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

किन जिलों के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन?

वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय से जुड़े जिलों के युवा इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। इसमें वाराणसी, चंदौली, मऊ, भदोही, आजमगढ़, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर और देवरिया शामिल हैं।

Punjab Police Constable Recruitment 2025: पंजाब पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक, तुरंत करें इसमें अप्लाई

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Mar 11, 2025 11:10 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।