भारतीय वायुसेना (IAF) ने 17 मार्च 2025 को AFCAT 01/2025 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 22 और 23 फरवरी 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित हुई थी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक पोर्टल afcat.cdac.in पर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रुप 'A' गजेटेड ऑफिसर के 336 पदों को भरा जाएगा। परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे गए थे, जो कुल 300 अंकों के थे। इसमें जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग और मिलिट्री एप्टिट्यूड जैसे विषय शामिल थे। नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान था।
सफल उम्मीदवारों को अब वायु सेना चयन बोर्ड (AFSB) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जहां उनकी लीडरशिप, पर्सनालिटी और कम्युनिकेशन स्किल्स का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा और अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को वायु सेना अकादमी (AFA) में प्रशिक्षण दिया जाएगा।