Indian Railways: रेलवे में हर साल होंगी भर्तियां, 1.50 लाख पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी – अश्विनी वैष्णव

Indian Railways: रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए रेल मंत्रालय ने खुशखबरी दी है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 1.50 लाख पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसमें सहायक लोको पायलट के चयन की नई प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब रेलवे में हर साल रेगुलर बेसिस भर्तियां निकलेंगी

अपडेटेड Jan 29, 2024 पर 2:52 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railways: रेलवे में ग्रुप में D में तकनीकी और गैर-तकनीकी कैटेगरी में रोजगार के अवसर ज्यादा मुहैया कराए जाएंगे।

Indian Railways: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले करोड़ों युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने बताया है कि वह हर साल नियमित तौर पर भर्तियां निकालने की तैयारी कर रही है। जिससे ज्यादा से ज्यादा खाली पदों को भरा जा सके। ताकि लोगों को रोजगार मिले। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि रेलवे ने पिछले साल 1.5 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है। उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद सहायक लोको पायलट की चयन से जुड़ी नई प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह इस दिशा में पहला कदम है।

उन्होंने आगे कहा कि रेलवे में ग्रुप में D में तकनीकी और गैर-तकनीकी कैटेगरी में रोजगार के अवसर ज्यादा मुहैया कराए जाएंगे। सब कुछ एक साथ करने के बजाय अब हमारा मकसद अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराना है। इसी कड़ी में वार्षिक भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके।

रेलवे में अब निकलेंगी नियमित वैकेंसी


वहीं ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर अनिल कुमार खंडेलवाल (Anil Kumar Khandelwal) ने कहा कि रेलवे ने भर्ती करने के नई प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह हर साल रेगुलर बेसिस पर भर्तियां की जाएंगी। रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑपरेशन में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसे लेकर कई कैटेगरी में सालाना आधार पर भर्तियां होंगी। इस दिशा में 5,696 एएलपी (सहायक लोको पायलट) की भर्ती 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है। इसमें कैंडिडेट्स को हर साल भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि रेलवे में नौकरी के लिए ये भर्तियां हर साल निकल रही हैं। लिहाजा अगर किसी कारणवश कैंडीडडेट्स इस साल सफल नहीं हो पाते हैं, तो वह अगले साल फिर से परीक्षा दे सकते हैं।

Gyanvapi Case: ASI की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में हिंदू पक्ष, इस कारण वजूखाना की सीलिंग हटाने की किया आग्रह

बिना टिकट के यात्रा करना अपराध

बिना टिकट के यात्रा करने सबसे आम अपराध है। यदि आप भारतीय रेलवे में बिना टिकट के यात्रा करते पकड़े जाते हैं, तो आपको जुर्माना भरना होगा। आपके द्वारा तय की गई दूरी के टिकट की लागत के साथ कम से कम 250 रुपए का जुर्माना देने के लिए कहा जाएगा। अगर आपके पास पैसे नहीं है या आप जुर्माना भरने से मना करते हैं, तो आपको आरपीएफ को सौंप दिया जाएगा साथ ही रेलवे अधिनियम धारा 137 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। आरपीएफ इन यात्रियों को रजिस्‍ट्रार के सामने पेश करता है , ऐसे में उन पर 1000 रुपए का जुमार्ना लगता है। जुर्माना न भरने पर 6 महीने की जेल भी हो सकती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Jan 29, 2024 2:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।