Gyanvapi Case: ASI की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में हिंदू पक्ष, इस कारण वजूखाना की सीलिंग हटाने की किया आग्रह

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष मे सुप्रीमकोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसके तहत ज्ञानवापी मस्जिद में वजूखाना एरिया को सीलिंग से हटाने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे वर्ष 2022 में सील कर दिया था। अपनी याचिका में हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से अब इसे सीलिंग से हटाने का अनुरोध किया है

अपडेटेड Jan 29, 2024 पर 2:47 PM
Story continues below Advertisement
एएसआई की रिपोर्ट सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने शनिवार को ज्ञानवापी हिंदू पक्ष को सौंपने को कहा।

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष मे सुप्रीमकोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसके तहत ज्ञानवापी मस्जिद में वजूखाना एरिया को सीलिंग से हटाने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे वर्ष 2022 में सील कर दिया था। अपनी याचिका में हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि 'शिवलिंग' को बिना नुकसान पहुंचाए वजूखाना में बड़े पैमाने पर एक और सर्वे के लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) को मंजूरी दी जाए। बता दें कि ASI की रिपोर्ट में कई बड़े दावे किए गए हैं और इसके सामने आने के बाद हिंदू पक्ष ने यहां मंदिर होने का दावा किया है।

विहिप ने ASI रिपोर्ट पर मुस्लिम पक्ष से कही ये बात

एएसआई की रिपोर्ट सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने शनिवार को इस जगह को हिंदू पक्ष को सौंपने को कहा। विहिप का दावा है कि एएसआई के सर्वे ने इस बात को फिर साबित किया कि वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद को एक मंदिर को ढहाकर बनाया गया था। एएसआई की रिपोर्ट सामने आने के बाद विहिप ने इसे अब एक हिंदू मंदिर घोषित करने की मांग की है और मुस्लिमों से इसे हिंदू को सौंपने को कहा है। इसके अलावा विहिप ने अब तक वजूखाना कहे जाने वाले एरिया में पाए गए 'शिवलिंग' की सेवा पूजा को मंजूरी देने की मांग की है।

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सार्वजनिक होगी ASI सर्वे की रिपोर्ट, वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला


विहिप के वर्किंग प्रेसिडेंट आलोक कुमार का कहना है कि ASI ने जो तथ्य जुटाए हैं, उससे यह साबित होता है कि देश की आजादी यानी 15 अगस्त 1947 के दिन भी यहां हिंदू मंदिर था। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार पूजा स्थल अधिनियम, 1991 की धारा 4 के अनुसार भी इस जगह को हिंदू मंदिर घोषित किया जाना चाहिए। विहिप ने मस्जिद का देखभाल करने वाली इंतेजामिया समिति से भी आग्रह किया कि वह ज्ञानवापी मस्जिद को 'सम्मानपूर्वक किसी अन्य जगह पर स्थापित' करने और काशी विश्वनाथ की मूल जगह हिंदू समाज को सौंपने पर राजी हो जाए।

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी तहखाने में मिले ये सबूत, ASI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

15 'शिवलिंग', 5 'हनुमान': ASI को मिलीं पत्थर की 55 मूर्तियां

एएसआई की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर पत्थर की 55 मूर्तियां पाई गईं। इसमें 15 'शिवलिंग', तीन भगवान 'विष्णु' की मूर्तियां, तीन भगवान 'गणेश', दो 'नंदी', दो 'कृष्ण' और पांच 'हनुमान' की मूर्तियां शामिल हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ASI की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस मंदिर को 17वीं शताब्दी में औरंगजेब के शासनकाल के दौरान तोड़ा गया था और इसके कुछ हिस्सों में फेरबदल कर फिर से उपयोग में लाए जाने लगा।

ASI को 'मकर", एक 'द्वारपाल', एक 'अपस्मार पुरुष', एक 'वोटिव तीर्थ', 14 'टुकड़े' और सात अलग-अलग प्रकार की मूर्तियां मिली हैं। 23 टेराकोटा आकृतियां भी मिलीं, जिनमें से दो देवी-देवताओं की थीं, 18 इंसानों की और तीन जानवरों की थीं। हनुमान की मूर्ति संगमरमर से बनी हुई है। इस सर्वे में कांच की दो चीजें - एक पेंडेंट और एक टूटा हुआ शिवलिंग भी पाई गई हैं।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 29, 2024 2:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।