Get App

Microsoft में एक बार फिर छंटनी की तैयारी, कमजोर परफॉर्मेंस वाले एंप्लॉयीज पर गिर सकती है गाज

माइक्रोसॉफ्ट में एक और दौर की छंटनी की तैयारी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके तहत ऐसे एंप्लॉयीज की छंटनी की जाएगी, जिनकी परफॉर्मेंस कमजोर है। इस ग्लोबल टेक कंपनी ने बार-बार संभावित छंटनी के संकेत दिए है, लेकिन कुल कितनी एंप्लॉयीज की छंटनी की जाएगी, इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के प्रवक्ता ने इस कदम की पुष्टि की है और उनका यह भी कहना है कि कंपनी बेहतर परफॉर्म करने वाले टैलेंट को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 08, 2025 पर 10:06 PM
Microsoft में एक बार फिर छंटनी की तैयारी, कमजोर परफॉर्मेंस वाले एंप्लॉयीज पर गिर सकती है गाज
2014 में माइक्रोसॉफ्ट में नडेला की नियुक्ति के बाद कंपनी में कई दौर की छंटनी हो चुकी है।

माइक्रोसॉफ्ट में एक और दौर की छंटनी की तैयारी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके तहत ऐसे एंप्लॉयीज की छंटनी की जाएगी, जिनकी परफॉर्मेंस कमजोर है। इस ग्लोबल टेक कंपनी ने बार-बार संभावित छंटनी के संकेत दिए है, लेकिन कुल कितनी एंप्लॉयीज की छंटनी की जाएगी, इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के प्रवक्ता ने इस कदम की पुष्टि की है और उनका यह भी कहना है कि कंपनी बेहतर परफॉर्म करने वाले टैलेंट को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रवक्ता का कहना था, ‘ जब एंप्लॉयीज की परफॉर्मेंस अनुमान के मुताबिक नहीं रहती है, तो उचित कदम उठाए जाते हैं।’

कई डिवीजन पर असर

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी में रीस्ट्रक्चरिंग का असर कई डिपार्टमेंट पर होगा। इसमें बेहद अहम सिक्योरिटी डिवीजन भी शामिल है। इस छंटनी के बावजूद माइक्रोसॉफ्ट ने संकेत दिए हैं कि अंडर-परफॉर्मेंस की वजह से खाली हुई सीटों पर भर्तियां भी की जा सकती हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2024 के पहली छमाही के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया भर में कंपनी के कुल स्टाफ की संख्या तकरीबन 2,28,000 है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें