Get App

'कमजोर सरकारें किसी देश को नहीं बचा सकते', नेपाल-बांग्लादेश 'तख्तापलट' पर NSA डोभाल का बड़ा बयान

अजीत डोभाल ने कहा, “किसी भी बड़े साम्राज्य, राजशाही, अमीर वर्ग या लोकतंत्र का उठना और गिरना उनके शासन के तरीकों पर निर्भर होता है। हाल ही में बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल और कुछ अन्य देशों में बिना संवैधानिक प्रक्रिया के सत्ता बदली। ये घटनाएँ खराब गवर्नेंस का नतीजा थीं। इसी वजह से गवर्नेंस बेहद ज़रूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 9:45 PM
'कमजोर सरकारें किसी देश को नहीं बचा सकते', नेपाल-बांग्लादेश 'तख्तापलट' पर NSA डोभाल का बड़ा बयान
NSA : Ajit Doval : नेपाल-बांग्लादेश 'तख्तापलट' पर NSA डोभाल का बड़ा बयान

राष्ट्रीय एकता दिवस पर शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने कहा कि देश की मजबूती में अच्छी गवर्नेंस की बहुत बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों में सत्ता बदलाव की घटनाएं असल में कमजोर और खराब गवर्नेंस का नतीजा थीं। डोभाल सरदार पटेल मेमोरियल लेक्चर में बोल रहे थे, जहा उन्होंने आज के भारत में सरदार पटेल के विजन की अहमियत पर जोर दिया।

'कमजोर सरकारें किसी देश को नहीं बचा सकते'

डोभाल ने कहा, “किसी भी बड़े साम्राज्य, राजशाही, अमीर वर्ग या लोकतंत्र का उठना और गिरना उनके शासन के तरीकों पर निर्भर होता है। हाल ही में बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल और कुछ अन्य देशों में बिना संवैधानिक प्रक्रिया के सत्ता बदली। ये घटनाएँ खराब गवर्नेंस का नतीजा थीं। इसी वजह से गवर्नेंस बेहद ज़रूरी है।”

डोभाल ने कहा कि किसी देश की सुरक्षा और उसकी प्रगति के लिए मजबूत और प्रभावी गवर्नेंस बहुत ज़रूरी है। उनके अनुसार अच्छी गवर्नेंस न सिर्फ देश के भविष्य को दिशा देती है, बल्कि उसे स्थिर और सुरक्षित रखने में भी बड़ी भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा, “मैं सुरक्षा के नजरिए से बताना चाहूंगा कि गवर्नेंस को कैसे देखा जाता है। मेरा मानना है कि गवर्नेंस देश को बनाने और उसे सुरक्षित रखने के साथ-साथ उसके लक्ष्यों और सपनों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाता है। यह बिल्कुल सही समय है कि 2025 में हम फिर से सरदार पटेल को याद करें और उनके विजन को समझें।”

सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों और विज़न को अपनाने की जरूरत पर जोर देते हुए, डोभाल ने कहा कि आज भारत में गवर्नेंस और वैश्विक भूमिका दोनों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का विजन देश को एकजुट करने और उसे मजबूत बनाने में बेहद अहम था। डोभाल ने कहा कि आज के समय में पटेल जैसे नेतृत्व और उनकी सोच की जरूरत पहले से अधिक महसूस की जा रही है।

NSA डोभाल ने कहा, “आज भारत को सरदार पटेल के विज़न की पहले से ज़्यादा ज़रूरत है। देश न सिर्फ तेज बदलाव के दौर से गुजर रहा है, बल्कि गवर्नेंस, सरकारी सिस्टम, सामाजिक ढांचे और दुनिया में अपनी भूमिका के स्तर पर भी बड़ा परिवर्तन हो रहा है। दुनिया भी बदल रही है। ऐसे समय में सबसे जरूरी है स्पष्ट विजन ताकि शोर, धमकियों और चुनौतियों से ध्यान न भटके। कठिन परिस्थितियों और संभावित खतरों से घबराना नहीं चाहिए। हमें खुद को तैयार करना होगा और और अधिक सक्षम बनाना होगा, तभी हम आगे बढ़ पाएंगे।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें