LPG subsidy: सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को थोड़ी और राहत देते हुए LPG गैस सिलेंडर पर सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 4 अक्टूबर को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
इससे पहले सरकार ने राखी पर उज्ज्वला योजना के तहत LPG सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कटौती की थी। लेकिन आज इसे बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया गया। सामान्य लोगों के लिए दिल्ली में अभी 14.2 किलो वाले LPG की कीमत 903 रुपए है। वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को यह अब 603 रुपए में मिलेगा।
देश में कुल 10.35 करोड़ लोग उज्ज्वला योजना के तहत सस्ते गैस सिलेंडर का फायदा उठा रहे हैं। इस योजना के तहत अगले तीन साल में देश के करीब 75 लाख घरों में LPG के कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके साथ ही इस स्कीम के दायरे में आने वाली महिलाओं की संख्या बढ़कर 10.35 करोड़ पहुंच जाएगी।
कैबिनेट में 75 लाख नए LPG कनेक्शन देने का फैसला किया गया है। यूनियन मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने कहा था, "LPG के अतिरिक्त कनेक्शन देने से केंद्र सरकार पर 1650 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा।"