Credit Cards

मणिपुर हिंसा: गुस्साई भीड़ ने BJP विधायक वुंगजागिन वाल्टे पर किया हमला, हालत गंभीर

भीड़ ने बुधवार दोपहर वुंगज़ागिन वाल्टे पर हमला कर दिया और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। कथित तौर पर ये घटना RIMS रोड पर हुई, जब भीड़ ने विधायक की गाड़ियों पर हमला कर दिया। वाल्टे मणिपुर में कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की अध्यक्षता में एक हाई लेवल बैठक में हिस्सा लेने के बाद अपने आधिकारिक आवास की ओर जा रहे थे

अपडेटेड May 05, 2023 पर 1:31 PM
Story continues below Advertisement
मणिपुर हिंसा: गुस्साई भीड़ ने BJP विधायक वुंगजागिन वाल्टे पर किया हमला

Manipur Violence: मणिपुर में इस समय हालात गंभीर बने हुए हैं। आदिवासी और गैर-आदिवासी समुदायों के बीच हुई हिंसा की चपेट में फेरजावल जिले के थानलॉन के बीजेपी विधायक वुंगज़ागिन वाल्टे (Vungzagin Valte) भी आ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुस्साई भीड़ ने बुधवार दोपहर वुंगज़ागिन वाल्टे पर हमला कर दिया और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

East Mojo की रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर ये घटना RIMS रोड पर हुई, जब भीड़ ने विधायक की गाड़ियों पर हमला कर दिया। वाल्टे मणिपुर में कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की अध्यक्षता में एक हाई लेवल बैठक में हिस्सा लेने के बाद अपने आधिकारिक आवास की ओर जा रहे थे।

बैठक में भाग लेने वाले हिल्स के एक नागा विधायक ने न्यूज आउटलेट Scroll को बताया कि एक भीड़ ने वाल्टे को घेर लिया और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा था कि वाल्टे को इलाज के लिए विमान से दिल्ली ले जाया जा सकता है। फिलहाल उनका इलाज इंफाल के रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में चल रहा है। वाल्टे कुकी आदिवासी समुदाय के नेता हैं।


अभी कैसे हैं मणिपुर के हालात?

वहीं मणिपुर में सुरक्षाबलों की भारी मौजूदगी के बीच बृहस्पतिवार रात हिंसा की किसी ताजा घटना की कोई जानकारी नहीं मिली और शुक्रवार सुबह तनावपूर्ण शांति बनी रही। पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि, मणिपुर के कई हिस्सों में सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ की खबरें हैं।

न्यूज एजेंसी PTI ने बताया, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, चुराचांदपुर जिले के कांगवई, पड़ोसी बिष्णुपुर जिले के पश्चिमी पहाड़ी इलाके फौगाकचाओ और इंफाल पूर्वी जिले के दोलाईथाबी और पुखाओ में मुठभेड़ की सूचना मिली है।

उन्होंने कहा कि हालांकि, फिलहाल यह नहीं पता चल सका है कि दोनों पक्षों में कोई हताहत हुआ है या नहीं।

Manipur Violence: फ्लैग मार्च के बाद सेना ने कहा- नियंत्रण में है स्थिति, कई ट्रेनें रद्द, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात

रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने एक बयान जारी कर कहा, “सभी पक्षों की समन्वित कार्रवाई के जरिए स्थिति पर नियंत्रण हासिल कर लिया गया है। भारतीय वायु सेना ने C17 ग्लोबमास्टर और AN32 विमानों के जरिये असम की दो हवाई पट्टियों से उड़ान भरकर क्षेत्र में बचाव एवं निकासी अभियान चलाया।”

बयान के अनुसार, “प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती चार मई की रात को शुरू की गई। अतिरिक्त बलों ने पांच मई को तड़के ही नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया। प्रभावित क्षेत्रों से सभी समुदायों के नागरिकों की निकासी का काम बृहस्पतिवार को रात भर किया गया। चुराचांदपुर और दूसरे संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च जारी है।”

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।