देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने अलग-अलग ग्राहकों के लिए अपने सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के लिए ALD ऑटोमोटिव इंडिया के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने कहा कि ALD ऑटोमोटिव इंडिया के साथ साझेदारी के जरिए कंपनी ने कोच्चि में सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम का विस्तार किया है। ऑटोमोटिव इंडिया सोसाइटी जनरल ग्रुप की ऑपरेशनल लीजिंग और फ्लीट मैनेजमेंट बिजनस लाइन है।

मरुति सुजुकी ने कहा कि ग्राहकों वैगन आर के लिए 12,513 रुपये और कोच्चि में इग्निस के लिए 13,324 रुपये से शुरू होने वाले 48 महीने के सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत भुगतान करना होगा। कोच्चि के अलावा मारुति दिल्ली-NCR, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद में भी सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू करेगी।

क्या होता है सब्सक्रिप्शन प्लान ?

इस सब्सक्रिप्शन प्लान में ग्रहक बिना गाड़ी खरीदे ही उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कंपनी के पास हर महीने एक तय कीमत जमा करानी होगी। इस स्कीम में ग्राहक 12 महीने से लेकर 48 महीने तक का प्लान चुन सकते हैं। सब्सक्रिप्शन प्लान में एक फायदा ये भी होता है कि इसमें मेंटेनेंस, हर समय रोडसाइड असिस्टेंस और इंश्योरेंस भी शामिल होता है।

वहीं जब आपका सब्सक्रिप्शन प्लान खत्म हो जाए, तो आप चाहें तो उसे रिन्यू करा सकता हैं या फिर खत्म कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक मौजूदा मार्केट प्राइस पर उसी गाड़ी को खरीद भी सकते हैं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।