Credit Cards

Mobile Calling New Rule: 1 मई से इनकमिंग कॉल और SMS में होंगे ये बदलाव, TRAI लागू करेगा नए नियम

Mobile Calling New Rule: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) 1 मई से कुछ नियमों में बदलाव करने जा रही है। नए नियम के तहत ट्राई एक नया फिल्टर लेकर आने वाला है जिसमें 1 मई के बाद से फोन में फर्जी कालिंग और SMS नहीं आ पाएंगे

अपडेटेड Apr 27, 2023 पर 12:10 PM
Story continues below Advertisement
ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों को आदेश जारी कर दिया है।

Mobile Calling New Rule: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) 1 मई से कुछ नियमों में बदलाव करने जा रही है। नए नियम के तहत ट्राई एक नया फिल्टर लेकर आने वाला है जिसमें 1 मई के बाद से फोन में फर्जी कालिंग और SMS नहीं आ पाएंगे। ऐसा होने पर ग्राहकों को आने वाली अन्जान कॉल और मैसेजे नहीं आएंगे और वह बेवजह परेशान नहीं होंगे। इसे लेकर ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों को निर्देश जारी कर दिया हैं।

AI फिल्टर लगाने की व्यवस्था शुरू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों को आदेश जारी कर दिया है। टेलिकॉम कंपनियां 1 मई से फोन कॉल और SMS के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर लगा रही हैं। यह फिल्टर फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने के काम करेगा। इससे ये फर्जी कॉल और SMS यजर्स तक नहीं जाएंगे। अगर टेलिकॉम कंपनी की बात करें तो एयरटेल AI फिल्टर लगाने की सर्विस शुरू कर दी है। वहीं, जियो भी कुछ दिनों में यह फिल्टर लगा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि ट्राई के आदेश के बाद 1 मई 2023 से इस सर्विस की शुरुआत हो जाएगी।


जल्द आएगा कॉल आईडी फीचर

ट्राई लंबे समय से फर्जी कॉल और SMS को रोकने के लिए नियम बना रहा है। इसके तहत ट्राई 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर से प्रमोशन कॉल्स को रोकने की मांग कर रहा है। इसके अलावा ट्राई कॉलर आईडी फीचर लाने पर भी काम कर रहा है। इस फीचर से कॉल करने वाले की फोटो और नाम डिस्प्ले होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बारे में टेलिकॉम कंपनयों जियो और एयरटेल से बातचीत की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि प्राइवेसी के कारण कंपनियां इस फीचर को लाने के लिए बहुत पॉजिटिव नहीं है।

Maruti के लिए रिकॉर्डतोड़ रहा FY23, अब ब्रोकरेज ने मुनाफे के लिए सुझाई यह स्ट्रैटजी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।