03 फरवरी 2012
वार्ता
hindi.in.com अब फेसबुक के ऐप्स पर भी देखें
नई दिल्ली। 2जी स्पेक्ट्रम मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले पर टिप्पणी करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने आज कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार का पर्दाफाश हो गया है।
अदालत के फैसले से साफ, केंद्र महाभ्रष्टाचारी: मायावती
बाबा रामदेव ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि अब इसमें आम लोगों ओर मीडिया के आरोपों की बात नहीं रह गयी है, बल्कि यह एक साबित अपराध की श्रेणी में आ गया है। उन्होंने कहा कि इस घोटाले ने अब तक हुए सभी घोटालों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि देश का धन लूटने में जो लोग शामिल रहे हैं उनकी संपत्ति जब्त कर ली जानी चाहिए।
केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) प्रदीप कुमार ने इस फैसले पर सतर्कता बरतते हुए कहा कि अभी उन्होंने इसका अध्ययन नहीं किया है और इसे पूरा पढ़ने के बाद ही वह इस पर कुछ कह पायेंगे।