Baba Siddique Murder Highlights: अजित पवार की पार्टी एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। तीन अज्ञात लोगों ने गोली चलाई है। पुलिस का दावा है कि दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गोली चलाने के लिए 9.9 एमएम की पिस्तौल का इस्तेमाल किया था। हमले में इस्तेमाल हुई पिस्तौल को भी मुंबई पुलिस ने जब्त कर लिया है
Baba Siddique Murder Live: दशहरे की शाम को मुंबई का बांद्रा इलाका तड़तड़ाती गोलियों से दहल उठा। एनसीपी के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी को दो गोलियां लगीं। बताया जाता है कि बदमाशों ने बाबा को काफी करीब से गोली मारी है। बेटे जीशान के दफ्तर से बाहर निकलते समय बदमाशों ने बाबा पर फायरिंग कर दी। हमले के बाद उन्
Baba Siddique Murder Live: दशहरे की शाम को मुंबई का बांद्रा इलाका तड़तड़ाती गोलियों से दहल उठा। एनसीपी के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी को दो गोलियां लगीं। बताया जाता है कि बदमाशों ने बाबा को काफी करीब से गोली मारी है। बेटे जीशान के दफ्तर से बाहर निकलते समय बदमाशों ने बाबा पर फायरिंग कर दी। हमले के बाद उन्हें आनन फानन में लीलावती अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे किसका हाथ है, इसकी तेजी से जांच पड़ताल चल रही है।
पुलिस ने दावा किया है कि दो शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाबा सिद्दीकी की हत्या किसने की, अब तक इस पर सस्पेंस बरकरार है। मुंबई पुलिस को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। पुलिस की शक की सुई साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई पर भी घूम रही है। सूत्र बताते हैं कि आरोपी पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी कर रहे थे। गोली चलाने के लिए 9.9 एमएम की पिस्तौल का इस्तेमाल किया था। हमले में इस्तेमाल हुई पिस्तौल को भी मुंबई पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिस ने गिरफ्तार 2 शूटरों की पहचान उजागर कर दी है। एक शूटर का नाम करनैल सिंह और दूसरे का नाम धर्मराज कश्यप है। करनैल हरियाणा का रहने वाला है। वहीं धर्मराज यूपी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम शूटरों की हिस्ट्री खंगालने में जुट गई है। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम हरियाणा, दिल्ली और यूपी पुलिस के संपर्क में है। मुंबई पुलिस दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, हरियाणा की CIA और यूपी एसटीएफ के संपर्क में है।