Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News OCTOBER 13, 2024 / 4:58 PM IST

Baba Siddique Death News Highlights: मुंबई पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में किया पेश, पुलिस ने मांगी 14 दिन की रिमांड

Baba Siddique Murder Highlights: अजित पवार की पार्टी एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। तीन अज्ञात लोगों ने गोली चलाई है। पुलिस का दावा है कि दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गोली चलाने के लिए 9.9 एमएम की पिस्तौल का इस्तेमाल किया था। हमले में इस्तेमाल हुई पिस्तौल को भी मुंबई पुलिस ने जब्त कर लिया है

Baba Siddique Murder Live: दशहरे की शाम को मुंबई का बांद्रा इलाका तड़तड़ाती गोलियों से दहल उठा। एनसीपी के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी को दो गोलियां लगीं। बताया जाता है कि बदमाशों ने बाबा को काफी करीब से गोली मारी है। बेटे जीशान के दफ्तर से बाहर निकलते समय बदमाशों ने बाबा पर फायरिंग कर दी। हमले के बाद उन्

Baba Siddique Murder Live: बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप मच गया है।
Baba Siddique Murder Live: बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप मच गया है।
OCTOBER 13, 2024 / 4:58 PM IST

Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे सलमान खान

फिल्म अभिनेता सलमान खान बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। घर पर ही बाबा सिद्दीकी का पार्थिव शरीर रखा गया है। सोहेल खान, अर्पिता, लुलिया बाबा सिद्दकी के घर पहुंचे हैं। वहीं कई दिग्गज राजनेता भी वहां अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सुप्रिया सुले भी सिद्दीकी के अंतिम दर्शन करने गईं थीं।

    OCTOBER 13, 2024 / 4:15 PM IST

    Baba Siddique Shot Dead: जानिए सरकारी वकील ने कोर्ट में क्या कहा

    बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में सरकारी वकील ने कोर्ट में कहा कि दोनों आरोपी पूछताछ में ठीक से सहयोग नहीं कर रहे हैं। पुलिस को गुमराह कर रहे हैं। आरोपी धर्मराज कश्यप से जो आधार कार्ड बरामद किया गया है। उसमे उसकी उम्र 19 साल है। जबकि वो अपने आपको नाबालिग बता रहा है।

      OCTOBER 13, 2024 / 3:47 PM IST

      Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में कुछ सुराग मिले – देवेंद्र फडणवीस

      महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड में कुछ सुराग हाथ लगे हैं। उन्होंने कहा कि हत्या के कई एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है। लेकिन पुलिस इस बारे में बाद में जानकारी देगी। बता दें कि बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को रात में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

        OCTOBER 13, 2024 / 3:30 PM IST

        Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे उद्धव और आदित्य ठाकरे

        एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई में हड़कंप मच गया है। सियासी पारा गरम हो गया है। सत्ता और विपक्ष एक दूसरे के ऊपर निशाना साध रहे हैं। इस बीच राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे हैं। वहां उन्होंने अंतिम दर्शन किए

          OCTOBER 13, 2024 / 2:15 PM IST

          Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर गृहमंत्री ने दिया बयान

          बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह बेहद दुखद और गंभीर घटना है। बाबा सिद्दीकी से मेरी गहरी दोस्ती थी। इस तरह की घटना से हम सभी स्तब्ध हैं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच पड़ताल जारी है। आज आरोपियों की हिरासत मिलने के बाद पुलिस ब्रीफिंग करेगी। जो जानकारी सामने आ रही है, वो आधिकारिक नहीं है। कुछ एंगल देखे जा रहे हैं और जांच चल रही है। इतनी गंभीर घटना के बाद भी उन्हें (शरद पवार) सिर्फ सत्ता चाहिए।

            OCTOBER 13, 2024 / 1:52 PM IST

            Baba Siddique Shot Dead: यूपी के बहराइच के हैं दोनों आरोपी

            बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के दो शूटर यूपी के बहराइच से हैं। धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा आरोपी हैं। इनमें से शिवा फरार बताया जा रहा है। धर्मराज को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी एक ही गांव गंडारा के रहने वाले हैं। दोनो आरोपी पड़ोसी हैं। इनकी उम्र करीब 20 साल है। ये दोनों ही पुणे में कबाड़ कारोबारी के यहां काम करते थे। बहराइच में इनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड अभी तक नहीं मिला है। दोनो आरोपी सामान्य परिवार के हैं। शिवा करीब 6 साल पहले मुंबई आया था। फिलहाल बहराइच पुलिस दोनों के परिजनों से पूछताछ कर रही है।

              OCTOBER 13, 2024 / 1:32 PM IST

              Baba Siddique Shot Dead: मकबा हाइट्स में होंगे अंतिम दर्शन

              बाबा सिद्दीकी का पार्थिव शरीर बांद्रा स्थित उनके आवास मकबा हाइट्स में अंतिम दर्शन के रखा गया है। शाम करीब 7 बजे मकबा हाइट्स में मगरिब की नमाज पढ़ी जाएगी। इसके बाद 8:30 बजे मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

                OCTOBER 13, 2024 / 1:00 PM IST

                Baba Siddique Shot Dead: दिल्ली पुलिस हत्या की जांच के लिए स्पेशल टीम मुंबई भेजेगी

                बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच के लिए दिल्ली पुलिस एक स्पेशल टीम मुंबई भेजने की तैयारी में है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, माना जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे एक संदिग्ध गैंगस्टर का मकसद मुंबई में अपना वर्चस्व स्थापित करना था।

                  OCTOBER 13, 2024 / 12:24 PM IST

                  Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी का पोस्टमार्टम पूरा

                  मुंबई के कूपर अस्पताल में बाबा सिद्दीकी का पोस्टमार्टम हो चुका है। यह पोस्टमार्टम प्रक्रिया सुबह 7.00 बजे से चल रही थी। जल्द ही सिद्दीकी परिवार को बाबा सिद्दीकी का शव सौंप दिया जाएगा।

                    OCTOBER 13, 2024 / 11:50 AM IST

                    Baba Siddique Shot Dead: गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए – संजय राउत

                    शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले पर कहा कि यह मुख्यमंत्री की असफलता है। जिस तरह से अपने स्वार्थ के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह उसका नतीजा है कि कानून और पुलिस का कोई डर नहीं है और इस तरह दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। हम अब तक कहते रहे हैं कि देवेंद्र फडणवीस गृह मंत्री के तौर पर असफल रहे हैं। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए लेकिन अब सिर्फ इस्तीफे की बात नहीं है। राज्यपाल को हस्तक्षेप कर देवेंद्र फडणवीस को गृह मंत्री के पद से हटाना चाहिए।

                      OCTOBER 13, 2024 / 11:28 AM IST

                      Baba Siddique Shot Dead: विश्वास नहीं हो रहा कि बाबा सिद्दीकी नहीं रहे'- अजित पवार

                      एनसीपी चीफ अजित पवार कूपर अस्पताल पहुंच चुके हैं। यहां बाबा सिद्दीकी के शव का पोस्टमार्टम हो रहा है। इस दौरान पवार ने कहा कि जो घटना हुई, मुझे बिल्कुल विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा कैसे हो गया। बतौर विधायक और मंत्री उनका काम बहुत अच्छा था। पुलिस मामले को देख रही है। पुलिस की टीम अलग-अलग राज्य में गई है। घटना की जांच पड़ताल चल रही है।

                        OCTOBER 13, 2024 / 9:35 AM IST

                        Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े नाम थे बाबा सिद्दीकी

                        बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े नाम थे। बाबा सन 1999, 2004 और 2009 में तीन बार विधायक रहे हैं। वर्ष 2004 से 2008 तक खाद्य और नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए राज्यमंत्री बने। इस साल फरवरी में उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। इसके बाद वह अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हुए थे। फिल्म जगत में भी उनकी पैठ थी।

                          OCTOBER 13, 2024 / 9:30 AM IST

                          Baba Siddique Shot Dead: बांद्रा (वेस्ट) के बड़ा कब्रिस्तान में होंगे सुपुर्द-ए-खाक

                          बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आज शाम मगरिब की नमाज के बाद 7 बजे के उनके लिए नमाज-ए-जनाजा का आयोजन होगा। फिर रात के 8:30 बजे मकबा हाइट्स, 15 ए, पाली रोड, पाली नाका, बांद्रा (पश्चिम) के बड़ा कब्रिस्तान में उनको सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

                            OCTOBER 13, 2024 / 9:26 AM IST

                            Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी के परिवार में कौन-कौन?

                            एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शादी शेहजीन सिद्दीकी से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। एक बेटी अर्शिया सिद्दीकी और एक पुत्र जीशान सिद्दीकी। शनिवार रात बेटे के ऑफिस से चंद कदम की दूरी पर ही उन पर हमला हुआ। इसमें उनको कई गोलियां मारी गईं। उन्होंने लीलावती अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

                              OCTOBER 13, 2024 / 9:19 AM IST

                              Baba Siddique Shot Dead: आरोपी लॉरेसं बिश्नोई गैंग से जुड़े, पुलिस ने किया दावा

                              मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि पूछताछ में आरोपियों ने लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े होना बताया है। आरोपी पिछले 25-30 दिन से उस इलाके की रेकी कर रहे थे। तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट शूटिंग स्पॉट (जहां पर गोली चलाई गई) पर आए थे। बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने से पहले तीनों कुछ समय वहीं उनका इंतज़ार भी कर रहे थे। पुलिस को शक है कि कोई और भी था जो आरोपियों को जानकारी मुहैया करा रहा था। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम करनैल सिंह जो कि हरियाणा का रहने वाला है। वहीं धर्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

                                OCTOBER 13, 2024 / 9:18 AM IST

                                Baba Siddique Shot Dead: लीलावती अस्‍पताल के समाने बाबा सिद्दीकी के समर्थकों की भीड़

                                बाबा सिद्दीकी की हत्‍या पर मुंबई में माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है। बाबा सिद्दीकी के समर्थक लीलावती अस्‍पताल के सामने डटे हुए हैं। समझाने के बाद भी हटने को तैयार नहीं हैं। मुंबई पुलिस पूरी कोशिश में है कि अस्पताल के सामने से भीड़ को कम किया जाए और समर्थकों को शांतिपूर्ण तरह से हटाया जा सके।

                                  OCTOBER 13, 2024 / 9:17 AM IST

                                  Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी के निधन पर अजित पवार ने जताया शोक

                                  एनसीपी चीफ अजित पवार ने बाबा सिद्दी की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि एनसीपी नेता, पूर्व राज्य मंत्री, मेरे सहयोगी और लंबे समय तक विधानमंडल में रहे बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दुखद है। मुझे यह जानकर सदमा लगा कि इस घटना में उनकी मौत हो गई है। मैंने अपना अच्छा सहकर्मी, मित्र खो दिया है। मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं बाबा सिद्दीकी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

                                    OCTOBER 13, 2024 / 9:17 AM IST

                                    Baba Siddique Shot Dead: कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम

                                    एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। इस बीच महायुति सरकार महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले ने निशाना साधा है और सरकार की आलोचना की है।