Bihar Political Crisis: बिहार में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि 'बिहार में अभी खेल होना बाकी है।' उन्होंने ये बात उन्होंने RJD की बैठक के दौरान पार्टी नेताओं से कही। हालांकि, खबर ये भी है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार में सत्ता परिवर्तन का फैसला भी कर लिया है और भारतीय जनता पार्टी के साथ उनकी डील डन हो चुकी है। सूत्रों की मानें नीतीश आज ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी दे देंगे।
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया, "बिहार के पटना में RJD की बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री और पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं से कहा कि सीएम नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं। कई चीजें उनके नियंत्रण में नहीं हैं।
तेजस्वी ने आगे कहा, "महागठबंधन में RJD के सहयोगी दलों ने हमेशा मुख्यमंत्री का सम्मान किया। मुख्यमंत्री मेरे साथ मंच पर बैठते थे और पूछते थे, '2005 से पहले बिहार में क्या था?' मैंने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी... अब, ज्यादा लोग हमारे साथ हैं। जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया, चाहे वो नौकरी हो, जाति जनगणना हो, आरक्षण बढ़ाना आदि हो।'
इस बीच जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) के राजनीतिक सलाहकार और प्रवक्ता केसी त्यागी ने शनिवार को कांग्रेस पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बार-बार "अपमान" करने का आरोप लगाया।
त्यागी ने दावा किया कि INDIA ब्लॉक पतन के कगार पर है और उन्होंने कहा कि कुमार यह नहीं देख पा रहे हैं कि ऐसे हालात में INDIA ब्लॉक की पार्टियां "सर्व-शक्तिशाली" बीजेपी से कैसे लड़ सकती हैं।
PTI ने त्यागी के हवाले से कहा, "INDIA ब्लॉक टूटने की कगार पर है। पंजाब, पश्चिम बंगाल और बिहार में INDIA ब्लॉक पार्टियों का गठबंधन लगभग खत्म हो गया है। कुमार कभी भी गठबंधन में पद के लिए लालायित नहीं रहे, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व के एक वर्ग ने बार-बार उनका अपमान किया।"