दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर AAP का आरोप, बाबा साहेब और भगत सिंह की फोटो हटाई, जानें क्या है सच्चाई
Delhi News: दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की दलित विरोधी मानसिकता एक बार फिर सामने आई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरों को दिल्ली सीएम ऑफिस से हटा दिया है। आतिशी ने यह भी कहा कि बीजेपी की यह कार्रवाई दलितों और सिखों के प्रति उसकी नफरत को दर्शाती है
Delhi News: इस मामले पर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और विधायक आतिशी ने भी प्रतिक्रिया दी
Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर हटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कदम ठीक नहीं है। AAP नेताओं ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की तस्वीर हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी, जिससे बाबा साहेब के करोड़ों अनुयायियों को ठेस पहुंची है। केजरीवाल ने बीजेपी से अपील करते हुए कहा कि आप प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगा सकते हैं, लेकिन बाबा साहेब की फोटो को जरूर बनाए रखें। इस मामले पर आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने भी प्रतिक्रिया दी।
आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की दलित विरोधी मानसिकता एक बार फिर सामने आई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरों को सीएम कार्यालय से हटा दिया है। आतिशी ने यह भी कहा कि बीजपेी की यह कार्रवाई दलितों और सिखों के प्रति उसकी नफरत को दर्शाती है।
आतिशी ने सोमवार (24 फरवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "भाजपा ने अपना असली दलित विरोधी और सिख विरोधी चेहरा दिखा दिया है। दिल्ली विधान सभा के मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर और शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गईं है।"
इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री मोदी जी की फोटो लगा दी। ये सही नहीं है। इस से बाबा साहेब के करोड़ो अनुयायियों को ठेस पहुंची है। मेरी बीजेपी से प्रार्थना है। आप प्रधानमंत्री जी की फोटो लगा लीजिए लेकिन बाबा साहिब की फोटो तो मत हटाइए। उनकी फोटो लगी रहने दीजिए।"
दिल्ली सरकार के तहत सीएम ऑफिस और दिल्ली विधानसभा में तीन महीने पहले तक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगी हुई थीं। आतिशी ने एक फोटो दिखाते हुए बताया कि जब वह मुख्यमंत्री थीं, तब सीएम कार्यालय में ये तस्वीरें थीं, लेकिन अब बीजेपी ने इन्हें हटा दिया है।
दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर प्रधान मंत्री मोदी जी की फोटो लगा दी। ये सही नहीं है। इस से बाबा साहेब के करोड़ो अनुयायियों को ठेस पहुँची है।
मेरी बीजेपी से प्रार्थना है। आप प्रधान मंत्री जी की फोटो लगा लीजिए लेकिन बाबा साहिब की फोटो तो मत हटाइए। उनकी फोटो… https://t.co/k9A2HKFECV — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 24, 2025
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह उनकी दलित विरोधी और सिख विरोधी मानसिकता का स्पष्ट प्रमाण है। बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाकर बीजेपी ने उनका अपमान किया है, जो कि अत्यंत निंदनीय है। इस पूरे मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार की आलोचना की है। AAP ने इसका विरोध सड़कों से लेकर सदन तक करने का फैसला लिया है।
बीजेपी ने दावों को किया खारिज
हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहेब और भगत सिंह की फोटो सीएम आवास से हटाने के आरोपों को खारिज कर दिया है। दिल्ली बीजेपी ने सीएम आवास की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली कैबिनेट के सभी मंत्रियों के कमरों की दीवारों पर महात्मा गांधी, भगत सिंह, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगी हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती @gupta_rekha एवं सभी मंत्रियों के कक्ष में श्रद्धेय महात्मा गांधी जी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी, भगत सिंह जी, महामहिम राष्ट्रपति जी एवं प्रधानमंत्री जी के चित्र सुशोभित हैं। pic.twitter.com/zx6puyqr1w — BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 24, 2025