Credit Cards

PM Modi Srinagar Visit: 'भारत का मस्तक है जम्मू-कश्मीर, 370 का लाभ कुछ राजनीतिक परिवार ही उठा रहे थे', श्रीनगर में बोले पीएम मोदी

PM Modi Srinagar Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा कि श्रीनगर के अद्भुत लोगों के बीच आकर बहुत उत्साहित हूं। उन्होंने कहा कि आज समर्पित की जा रहीं विकास परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के विकास को बढ़ावा देंगी। पीएम मोदी ने कहा कि ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था

अपडेटेड Mar 07, 2024 पर 2:19 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi Srinagar Visit: प्रधानमंत्री ने 'विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर' के लाभार्थियों से बातचीत की

PM Modi kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में आयोजित 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में 6400 करोड़ रुपए की लागत से 53 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में नियुक्ति पत्र भी बांटे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवानों के परिवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री की रैली में शमिल होने के लिए पूरे जम्मू-कश्मीर से बड़ी संख्या में लोग श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पहुंचे थे।

370 हटने के बाद पीएम मोदी की पहली यात्रा

तत्कालीन राज्य को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद कश्मीर घाटी की पहली यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बख्शी स्टेडियम में आयोजित 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में भाग लिया और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।


भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सैंकड़ों समर्थक राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों वाली पगड़ी पहनकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। वहीं, इस स्थिति में सुरक्षाकर्मियों को भीड़ को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन पर वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, लेकिन लोगों की आवाजाही पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि पूरी कश्मीर घाटी में जनजीवन सामान्य है और यहां अधिकांश दुकानें एवं अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले हैं।

घाटी के किसी भी हिस्से में लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली स्थल के आसपास यातायात में बदलाव को छोड़कर घाटी के किसी भी हिस्से में लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने कहा, ''लोगों को आने-जाने की इजाजत दी गई है और कश्मीर में कहीं भी कोई प्रतिबंध नहीं है। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के आसपास यातायात में कुछ बदलाव किए हैं, लेकिन इसके अलावा लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है।''

अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए शहर के जहांगीर चौक से रामबाग और राजबाग से एलडी अस्पताल-तुलसी बाग मार्ग पर यातायात की आवाजाही सुबह चार बजे से शाम सात बजे तक प्रतिबंधित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जहांगीर चौक-सोलिना-राम बाग मार्ग भी यातायात की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित है। इसी तरह, राज बाग-एलडी अस्पताल-तुलसी बाग के अलावा गुपकर रोड से ऑल इंडिया रेडियो के श्रीनगर कार्यालय तक भी यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित है।

अधिकारियों ने कहा कि हालांकि मेडिकल की आपात स्थितियों में लोगों को संभावित सबसे छोटे मार्ग से अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा। प्रधानमंत्री श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और भाजपा के वरिष्ठ नेता ने उनका स्वागत किया। अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट से पीएम मोदी सेना की 15 या चिनार कोर के मुख्यालय बादामीबाग छावनी गए, जहां उन्होंने युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

'370 के नाम पर जम्मू कश्मीर के लोगों को गुमराह किया गया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है। बन्दिशों से ये आजादी आर्टिकल 370 हटने के बाद आई है। दशकों तक सियासी फायदे के लिए कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम पर जम्मू कश्मीर के लोगों को गुमराह किया, देश को गुमराह किया।

उन्होंने कहा कि 370 से फायदा जम्मू कश्मीर को था या कुछ राजनीतिक परिवार ही इसका लाभ उठा रहे थे? जम्मू कश्मीर की आवाम ये सच्चाई जान चुकी है कि उनको गुमराह किया गया था। कुछ परिवारों के फायदे के लिए जम्मू कश्मीर को जंजीरों में जकड़ दिया गया था। आज 370 नहीं है, इसलिए जम्मू कश्मीर के युवाओं की प्रतिभा का पूरा सम्मान हो रहा है, उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं। आज यहां सबके लिए समान अधिकार भी है, समान अवसर भी है।

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

- प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर में 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि धरती के स्वर्ग पर आने का ये अहसास ये अनुभूति शब्दों से परे है। प्रकृति का ये अनुपम स्वरूप, ये हवा, ये वादियां, ये वातावरण और उसके साथ आप कश्मीरी भाई-बहनों के इतने प्यार के लिए मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि दशकों से इस नए जम्मू-कश्मीर का इंतजार था।

- प्रधानमंत्री मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा कि श्रीनगर के अद्भुत लोगों के बीच आकर बहुत उत्साहित हूं। उन्होंने कहा कि आज समर्पित की जा रहीं विकास परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के विकास को बढ़ावा देंगी।

- पीएम मोदी ने कहा कि ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था। ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था। इस नए जम्मू कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक है, इस नए जम्मू कश्मीर के इरादों में चुनौतियों को पार करने का हौंसला है।

- पीएम मोदी ने कहा कि आपके इस प्यार से मैं जितना खुश हूं, उतना ही कृतज्ञ भी हूं। मोदी प्यार के इस कर्ज को चुकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। 2014 के बाद मैं जब भी आया, मैंने यही कहा कि मैं ये मेहनत आपका दिल जीतने के लिए कर रहा हूं। और मैं दिनों-दिन देख रहा हूं कि आपका दिल जीतने की सही दिशा में मैं जा रहा हूं।

ये भी पढ़ें- 'दशकों से इस नए जम्मू-कश्मीर का था इंतजार', श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में बोले PM मोदी

- पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां से स्वदेश दर्शन योजना के तहत 6 परियोजनाएं देश को समर्पित की गई हैं। इसके अलावा स्वदेश दर्शन स्कीम के अगले चरण का भी शुभारंभ हुआ है। इसके तहत भी जम्मू कश्मीर समेत देश के अन्य स्थानों के लिए करीब 30 परियोजनाओं की शुरुआत की गई है।

- प्रधानमंत्री ने कहा कि जब इरादे नेक हों, संकल्प को सिद्ध करने का जज्बा हो तो फिर नतीजे भी मिलते हैं। पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे यहां जम्मू कश्मीर में G20 का शानदार आयोजन हुआ। आज यहां जम्मू कश्मीर में पर्यटन के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। अकेले 2023 में ही 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक यहां आए हैं।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।