महाराष्ट्र का सीएम कौन बनेगा, खुल गया राज! 28 नवंबर को होगा सीएम पद का ऐलान

Eknath Shinde press conference: लंबे इंतजार के बाद महाराष्ट्र के सीएम पद पर जो सस्पेंस था अब खत्म हो गया है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री का जो भी फैसला होगा उन्हें मंजूर है। इसके बाद अब लगभग तय हो गया है कि बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के सीएम बनेंगे। 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद से ही प्रदेश में सीएम पद पर सस्पेंस था। बीच में एकनाथ शिंदे की नाराजगी की भी खबर आई थी लेकिन अब पूरा मामला खत्म होता हुआ दिख रहा है

अपडेटेड Nov 27, 2024 पर 6:02 PM
Story continues below Advertisement
प्रेस कांफ्रेंस में शिंदे ने कहा, मैं नाराज नहीं हूं

23 नवंबर को जैसे ही भाजपा गठबंधन महायुती को बहुमत मिला तब से ही इस बात पर बहस शुरू हो गई थी कि प्रदेश के अगले सीएम कौन होंगे। क्या एकनाथ शिंदे ही सीएम पद पर बने रहेंगे या फिर महाराष्ट्र की कमान बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस के हाथों में जा सकती है। जिस कारण लगातार इस सवाल पर सस्पेस बना हुआ था, जो अब खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा आप जो भी फैसला लेंगे, मैं उस फैसलों को स्वीकार करूंगा। वहीं इसके साथ ही शिंदे ने कहा है कि उन्होंने अमित शाह और मोदी से कहा कि वे कभी भी बाधा नहीं बनेंगे।

राज्य में महायुती को बहुमत मिलने के बाद ही एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच सीएम पद को लेकर रेस चल रही थी, जिसपर अब एकनाथ शिंदे के इस बयान के बाद विराम लगता हुआ दिख रहा है। एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद, जिन्होनें हमें शानदार जीत दिलाई। यह एक ऐतिहासिक जनादेश है और हमें बहुत मेहनत करनी होगी। हम लोगों की सरकार हैं और हमें साथ मिल कर काम करना है। इसके साथ ही शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी धन्यवाद किया है।

प्रेस कांफ्रेंस में शिंदे ने कहा, मैं नाराज नहीं हूं


एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस में जहां एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र की जनता के साथ ही पीएम मोदी और अमित शाह का आभार जताए, वहीं पिछले कुछ दिनों से मीडिया में चल रही उनकी नाराजगी की खबरों पर भी विराम लगा दिया है। एकनाथ शिंदे ने अपने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि, मैं मुख्यमंत्री नहीं, आम कार्यकर्ता की तरह काम करता हूं और हमारी सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए महायुति गठबंधन की योजनाएं चलाई हैं। इसके साथ ही शिंद ने कहा कि बीजेपी को फैसला लेना है और जो फैसला वो लेगी मुझे मंजूर है। मैं नाराज नहीं हूं। मैं यहां काम करने आया हूं। यह एक ऐतिहासिक जनादेश है और हमें बहुत मेहनत करनी होगी।

शिंदे ने प्रेस कॉन्फेंस में लाडकी-बहिनी, लड़का-भाऊ योजना के बारे में भी जिक्र किया और कहा कि मैं इससे बहुत ही खुश हूं। उन्होंने ने कहां कि लोगों को इससे लाभ मिल रहा है, जो बहुत खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि ‘मैं उनका सीएम हूं’ उनके परिवार का सीएम हूं।

गुरुवार को होगा सीएम पद का ऐलान

आपको बताते चले कि गुरुवार को शिवसेना, एनसीपी और बीजेपी के महाराष्ट्र के नेताओं के साथ अमित शाह के साथ मिलकर तीनों दलों की बैठक होगी। इस बैठक में महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम पर अंतिम फैसला लिया जाना है। जिसके बाद पूरी तरह से साफ हो पाएगा कि कौन प्रदेश के नए सीएम होंगे। बहरहाल एकनाथ शिंदे के इस बयान ने बहुत हद तक इस बता को साफ कर दिया है कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। वहीं इसको लेकर महाराष्ट्र बीजेपी के नेता चंद्रकांत बावनकुले ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम एकनाथ शिंदे को धन्यवाद देते हैं।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: '...लेकिन शिंदे नाखुश हैं' देवेंद्र फडणवीस को CM बनाने के पक्ष में NDA सहयोगी रामदास आठवले

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।