महागठबंधन के बाद भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले एनडीए ने भी अपने सभी 40 उम्मीदवारों में से 39 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। खगड़िया सीट पर लोजपा का प्रत्याशी तय है, लेकिन वो कौन होगा इसपर अभी मुहर नहीं लगी है। एनडीए ने संयुक्त रूप से अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है जिसमें भाजपा नेता गिरिराज सिंह बेगूसराय सीट से, तो वहीं शाहनवाज हुसैन का पत्ता कट गया है।
रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र सीट से तो आरके सिंह को आरा सीट, अश्विनी चौबे को बक्सर, राधामोहन सिंह को पूर्वी चंपारण का उम्मीदवार बनाया गया है। चिराग पासवान जमुई से तो हाजीपुर सीट से रामविलास पासवान की जगह उनके भाई पशुपति पारस और चंदन कुमार को नवादा से उम्मीदवार बनाया गया है।
वही शत्रुघ्न सिन्हा की जगह इस बार पटना साहिब सीट से रविशंकर प्रसाद को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पटना के लोग अवसरवादिता के खिलाफ मतदान करेंगे। शत्रुघ्न सिन्हा पर कुछ भी बोलने से उन्होंने इनकार कर दिया।
सारण सीट से बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी को फिर उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वैसे तो ये लालू का गढ़ रहा है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए क्षेत्र की जनता उनपर दोबारा भरोसा जताएगी।