Satyendra Jain Video: तिहाड़ जेल (Tihar Jail) की कोठरी में AAP नेता सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) का मालिश (Massage) करवाते हुए कथित वीडियो लीक होने और वायरल (Video Viral) होने के बाद दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) ने शनिवार को दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ने जैन की मेडिकल रिपोर्ट को ट्वीट हुए दावा किया कि मंत्री को L5-S1 वर्टीब्रेटा डिस्क की चोट है, जिसके लिए डॉक्टर ने नियमित फिजियोथेरेपी और एक्यूप्रेशर ट्रीटमेंट की सिफारिश की थी। AAP ने कहा कि वायरल वीडियो में सत्येंद्र जैन का वो इलाज था।