Satyendra Jain Viral Video: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हुए हैं, जिनमें वह तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बिस्तर पर लेटे और पैरों की मालिश कराते दिख रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन वीडियो पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की चुप्पी पर शनिवार को सवाल उठाया है।
58 साल के जैन धनशोधन के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। वीडियो में जैन को कुछ दस्तावेज पढ़ते देखा जा सकते है, जबकि सफेद टी-शर्ट पहने व्यक्ति उनके पैरों की मालिश करते दिखाई देता है।
इस मामले पर सत्तारूढ़ AAP नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण फिजियोथेरैपी की सलाह दी गई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) उनकी बीमारी का मजाक बना रही है।
'AAP अब स्पा और मसाज पार्टी बन गई'
वहीं BJP के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का हवाला देते हुए कहा आम आदमी पार्टी ‘स्पा और मसाज पार्टी’ बन गई है। उन्होंने केजरीवाल को जेल में जैन के आचरण के बारे में बताने की चुनौती दी।
भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "केजरीवाल अब कहां छिपे हैं। जैन नियमों और जेल कानूनों का उल्लंघन करते हुए अपनी कोठरी में मालिश कराते और विजटर्स से मिलते देखे जा सकते हैं। जेल में यह VVIP कल्चर लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।’’
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जैन को पांच महीने से ज्यादा समय तक सलाखों के पीछे रहने के बावजूद अपनी सरकार में मंत्री पद से नहीं हटाया है।
जैन प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से दर्ज धनशोधन मामले में वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद हैं। एजेंसी ने इस महीने की शुरुआत में एक अदालत को बताया था कि मंत्री जेल में मालिश करा रहे हैं और दूसरी सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं।
भाटिया ने आरोप लगाया कि वीडियो में जैन के जेल की कोठरी में विजटर्स से मिलते और उनके साथ चर्चा करते हुए दिखने से संकेत मिलता है कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है।
दिल्ली कारागार विभाग AAP के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के अंडर ही आता है। दूसरी तरफ इसी हफ्ते की शुरुआत में, तिहाड़ जेल के अधीक्षक को जेल में जैन को स्पेशल ट्रीटमेंट देने को लेकर निलंबित कर दिया गया था।
ED की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा था, "अज्ञात लोगों ने जैन के पैरों की मालिश की। उन्हें विशेष भोजन भी दिया गया।"
उन्होंने अदालत को CCTV फुटेज भी दिया था और आरोप लगाया था कि जैन ज्यादातर समय या तो अस्पताल में या जेल में अलग-अलग सुविधाओं फायदा उठाते हैं।
वहीं जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने संदीप गोयल और सत्येंद्र जैन पर जेल में सुरक्षा के लिए 10 करोड़ रुपए की जबरन वसूली का करने आरोप भी लगाया था। इसके कुछ दिन बाद, इस महीने की शुरुआत में, DG (जेल) संदीप गोयल को तिहाड़ जेल से ट्रांसफर कर दिया गया था।
ED ने 30 मई को जैन और दो और लोगों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2017 में CBI की FIR के आधार पर धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। जैन पर कथित तौर पर उनसे जुड़ी चार कंपनियों के जरिए मनी लॉड्रिंग करने का आरोप लगाया गया है।