Credit Cards

'एक व्यक्ति नहीं कर सकता...' महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को CM का चेहरा बनाने पर बोले शरद पवार

शरद पवार ने कहा, "हमारे तीनों गठबंधन सहयोगी इस संबंध में निर्णय लेंगे।" उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए MVA की संभावनाओं पर विश्वास जताया और पुष्टि की कि पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया (PWP) और आम आदमी पार्टी (AAP) जैसे सहयोगियों को MVA में शामिल किया जाएगा

अपडेटेड Jun 29, 2024 पर 8:52 PM
Story continues below Advertisement
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को CM का चेहरा बनाने पर बोला शरद पवार

NCP (SP) अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को किसी एक नेता को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने को खारिज कर दिया, जबकि शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने विपक्षी गठबंधन MVA के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में उद्धव ठाकरे को पेश करने की मांग की थी। पवार ने कोल्हापुर में संवाददाताओं से कहा, "हमारा गठबंधन हमारा सामूहिक चेहरा है। एक व्यक्ति हमारा मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बन सकता। सामूहिक नेतृत्व हमारा फॉर्मूला है।"

Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, शरद पवार ने कहा, "हमारे तीनों गठबंधन सहयोगी इस संबंध में निर्णय लेंगे।" उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए MVA की संभावनाओं पर विश्वास जताया और पुष्टि की कि पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया (PWP) और आम आदमी पार्टी (AAP) जैसे सहयोगियों को MVA में शामिल किया जाएगा।

आपातकाल पर बिरला की टिप्पणी सही नहीं: पवार


सीनियर पवार ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अपने भाषण के दौरान आपातकाल के संदर्भ की भी आलोचना की और कहा कि ये ठीक नहीं था और अध्यक्ष को ऐसा शोभा नहीं देता।

उन्होंने कहा, "ये सही नहीं था और अध्यक्ष के पद के अनुकूल नहीं था। क्या राजनीतिक बयान देना स्पीकर की भूमिका है? हमें लगता है कि उनका बयान उपयुक्त नहीं था। राष्ट्रपति के भाषण में भी इस मुद्दे का संक्षिप्त उल्लेख था। वो भी जरूरी नहीं था।"

राहुल गांधी के लोकसभा में विपक्ष के नेता बनने पर पवार ने कहा कि सबसे ज्यादा विपक्षी सांसदों वाली पार्टी नेता चुनती है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस सांसदों ने राहुल गांधी को अपना नेता चुना। यह राजनीतिक पृष्ठभूमि और समर्पण वाली नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं। मुझे यकीन है कि वह चमकेंगे।"

बजट पर क्या बोले शरद पवार?

पवार ने अपने भतीजे, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की तरफ से हाल ही में पेश किए गए बजट पर भी प्रतिक्रिया दी, इसे राज्य विधानसभा चुनावों से पहले उनके द्वारा बड़े पैमाने पर प्रयासों को पेश करने का प्रयास बताया। उन्होंने राज्य के बजट के वादों की व्यवहार्यता पर संदेह जताया। उन्होंने कहा, "जब मेरी जेब में ₹70 हैं, तो मैं ₹100 कैसे खर्च कर सकता हूं?"

अजित पवार गुट के विधायकों के अपनी पार्टी में लौटने की अटकलों पर, पवार ने कहा, "जयंत पाटिल और दूसरों को इसकी जानकारी है। मैं व्यक्तिगत रूप से किसी से नहीं मिला हूं। देखते हैं कौन आता है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।