प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सबसे महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत फ्री गैस सिलेंडर केवल 30 सितंबर तक ही प्राप्त किए जा सकेंगे। इस महीने के बाद अब PMUY के तहत फ्री में सिलेंडर नहीं मिलेगा। ऐसे में अब आपके पास इस योजना के तहत LPG सिलेंडर लेने का अंतिम मौका है। अगले 12 दिनों तक ही इस योजना के तहत फ्री सिलेंडर का लाभ उठा पाएंगे। PMUY के तहत सरकार जनता को फ्री गैस सिलेंडर प्रदान करती है। कोरोना संकट के चलते प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) के तहत केंद्र सरकार ने इस सुविधा का लाभ लेने की अवधि को सितंबर-2020 तक बढ़ा दिया था।
7.4 करोड़ महिलाओं को दिया गया फ्री सिलेंडर
इस योजना का उद्देश्य गरिब परिवारों को मुफ्त में गैस सिलेंडर कनेक्शन देना है। वर्तमान में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर लेने वाली देश की करीब 7.4 करोड़ महिलाओं को फ्री में सिलेंडर दिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने उज्ज्वला योजना के सात करोड़ से अधिक लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर देने की सुविधा तारीख को सितंबर तक बढ़ाने को मंजूरी दी थी। उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर लेने वाली 7.4 करोड़ महिलाओं को तीन सिलेंडर और मुफ्त देने का ऐलान किया गया है। ऐसा जरूरी नहीं है कि हर महीने एक सिलेंडर की जरूरत सभी को पड़े। ऐसे में हर महीने एक सिलेंडर के हिसाब से अब सितंबर अंत तक तीन सिलेंडडर मुफ्त देने की यह सुविधा बढ़ा दी गई है।
13 हजार करोड़ से अधिक खर्च कर रही है सरकार
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया था कि इस योजना के तहत तीन महीने और मुफ्त सिलेंडर देने पर 13,500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सरकार ने कोरोना संकट और लॉकडाउन के मद्देनजर उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को अप्रैल से जून तक तीन सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत देश के गरीब परिवार की महिलाओं के नाम गैस कनेक्शन मुफ्त आवंटित किए गए हैं। आपके पास लाभ उठाने के लिए सिर्फ इसी महीने तक का समय है। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको सारा डिटेल बता रहे हैं....
एसे करें अप्लाई
अगर आप भी Pradhan Mantri Ujjwala Yojana का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस योजन में रजिस्ट्रेशन कराना काफी आसान है। इसका फायदा लेने के लिए BPL परिवार की कोई महिला अप्लाई कर सकती है। आप इस योजना से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट pmujjwalayojana.com पर जाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सबसे पहले आपको Pradhan Mantri Ujjwala Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहां आपके सामने एक होम पेज दिखाई देगा वहां आपको डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको उज्ज्वला योजना फॉर्म पर क्लिक करना होगा और आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा आप अपना फॉर्म डाउनलोड कर लें।
फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आप फॉर्म में सभी डिलेट जानकारियां भर दें। जैसे- आवेदक का नाम, तारीख, स्थान समेत सभी जानकारी भरकर अपने पास वाले LPG केंद्र जमा करा दें। ध्यान रहे कि जानकारियों के साथ सभी डॉक्यूमेंट (BPL कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, आयु प्रमाण पत्र, बैंक की फोटो कॉपी, राशन कार्ड की फोटो कॉपी इत्यादी) भी अटैज करके जमा कर दें। इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने के बाद आपको LPG गैस कनेक्शन मिल जाएगा।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।