चीन से स्टील इंपोर्ट पर सख्ती की तैयारी, स्टील मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने दिए संकेत

Steel Dumping Duty : स्टील मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा चीन से स्टील इंपोर्ट पर ज्यादा टैरिफ लगाया जाएगा। घरेलू स्टील इंडस्ट्री के हित में कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए PMO और वित्त मंत्रालय से बातचीत की जाएगी

अपडेटेड Sep 04, 2024 पर 1:55 PM
Story continues below Advertisement
सरकार ने चीन से होने वाले स्टील पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के संकेत दिए हैं। भारी उद्योग मंत्री ने आज बड़ा बयान देते हुए कहा है कि चीन से भारत में स्टील की डंपिंग चिंताजनक है

Steel Dumping Duty : सरकार ने चीन से होने वाले स्टील पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के संकेत दिए हैं। भारी उद्योग मंत्री ने आज बड़ा बयान देते हुए कहा है कि चीन से भारत में स्टील की डंपिंग चिंताजनक है और घरेलू स्टील इंडस्ट्री को राहत देने के लिए PMO और वित्त मंत्रालय से बातचीत करेंगे। चीन से स्टील इंपोर्ट पर सख्ती की संभावनाओं के बीच चीन से स्टील इंपोर्ट पर भारी उद्योग मंत्री का अहम बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि चीन से डंपिंग रोकने पर हर संभव कदम उठाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि चीन से स्टील इंपोर्ट पर ज्यादा टैरिफ लगाया जाएगा। घरेलू स्टील इंडस्ट्री के हित में कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए PMO और वित्त मंत्रालय से बातचीत की जाएगी। चीन से स्टील इंपोर्ट पर ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 10-12 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। चीन से भारत में होने वाली स्टील की डंपिंग चिंताजनक है।

इस खबर के बीच आज तमाम बड़ी स्टी कंपनियों के शयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयरों में दलाल स्ट्रीट पर कारोबार के सामान्य सत्र में गिरावट दर्ज की गई। चीन में स्टीट प्रमुख कच्चे माल के भंडार बढ़त देखने को मिल रही है। क्योंकि वहां, आर्थिक गतिविधि कमजोर बनी हुई है, जिससे स्टील जैसी वस्तुओं के उत्पादन का बड़ा हिस्सा बिना बिके रह गया है। चीन में स्टील इंडस्ट्री रियल एस्टेट सेक्टर में आए संकट से बुरी तरह प्रभावित हुआ है क्योंकि इससे इसकी मांग में कमी आई है, जिसके परिणामस्वरूप चीनी बंदरगाहों पर लौह अयस्क का भंडार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।


रेमंड लाइफस्टाइल का शेयर 2500-3000 रुपए पर हो सकता है लिस्ट, जानिए मैनेजमेंट ने क्या कहा

चीन दुनिया के स्टील बाजार क सबसे प्रमुख खिलाड़ी है, लेकिन 2020 से ही उसे कमजोर मांग का सामना करना पड़ रहा है। प्रॉपर्टी संकट के कारण हालात और भी बदतर हो गये हैं। जिससे स्टील की कीमतें कई वर्षों के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। इसके परिणामस्वरूप चीनी इस्पात के खरीदारों में तेज प्रतिस्पर्धा भी हुई है।

चीन के सबसे बड़े स्टील उत्पादकों में से एक बाओवु स्टील के चेयरमैन ने ऑन रिकॉर्ड पर कहा है कि संकट संभवतः लंबा चलेगा और "उम्मीद से ज़्यादा मुश्किल होगा।"

वहीं FT की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन का स्टील निर्यात 8 साल के उच्चतम स्तर को छूने की उम्मीद है। भारत के स्टील निर्माताओं ने भी हाल ही में इन चिंताओं को जाहिर किया है। JSW ग्रुप के प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल ने जुलाई में कहा कि बढ़ते चीनी आयात से घरेलू स्टील निर्माताओं के मार्जिन पर असर पड़ रहा है। "कई देशों ने स्टील आयात के खिलाफ़ अवरोध खड़े किए हैं और भारतीय स्टील उद्योग समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए सरकार के साथ बातचीत कर रहा है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।